Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 18 अप्रैल से 3 दिन बारिश-अंधड़ पर अलर्ट, बरसात के बाद फसलों-मकानों को नुकसान
- मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आएगा। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व पौड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शुक्रवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 से 20 अप्रैल तक बारिश-अंधड़ की चेतावनी जारी की है। सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।
कई जगह हल्की से मध्यम और कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आएगा। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व पौड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
यहां बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत व यूएसनगर में 70 किमी/घंटा की रफ्तार से अंधड़ चल सकता है।
20 के लिए येलो अलर्ट है व प्रदेशभर में हल्की बारिश के साथ 40 किमी/घंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग की बारिश पर चेतावनी के साथ ही पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह
आपदा प्रबंधन विभाग के स्टेट कंट्रोल रूम की डयूटी अफसर डॉ.वेदिका पंत ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किया। साथ ही कहा कि भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने की अनुमति न दी जाए।
देहरादून में बारिश और आंधी से मुसीबत
देहरादून में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे तेज आंधी चली। जिससे कई जगहों पर होर्डिंग उड़ गए और पेड़ों की टहनियां टूट गईं। दून जिले में 12 एमएम बारिश दर्ज की गई। दून में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 34.6 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा।
चकराता ब्लॉक के त्यूणी में आंधी से कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त
त्यूणी में बुधवार देर रात चले तेज अंधड़ से क्षेत्र के कई आवासीय मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सैंज के पदम सिंह, विजयपाल, विरेंद्र सिंह, दीवान सिंह, बलवीर के आवासीय मकानों की छत उड़ गई। कुछ ग्रामीणों के शौचालय और छानियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। पछुवादून में पेड़ टूटने से जीवनगढ़ में यासीन की दो गोशालाएं और मनीषा के घर के सामने शौचालय ध्वस्त हो गया। चकरात में सेब के बागवान बुरी तरीके से प्रभावित हुए हैं।
डोईवाला में गेहूं की फसल बर्बाद
ऋषिकेश में धूल भरी आंधी के साथ बीते बुधवार को आधी रात गरज-तड़क के साथ हुई बारिश आफत बन गई। बारिश से जहां खेतों में गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। वहीं आंधी आने से जगह-जगह टीनशेड, होर्डिंग और बैनर गिर गए। तेज हवा के चलते खेतों में कटने के लिए तैयारी खड़ी फसल बिछ गई। लीची और आम के बौर भी गिर गए। कई जगहों पर तार टूटने से जहां घंटों बिजली गुल रही। वहीं पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।