GM Anil Kumar Mishra to Inspect Chakradharpur Railway Division on April 12 रेलवे जीएम 12 को जोरुली-पदापहाड़-डांगुआपोशी रेल खंड का दौरा करेंगे, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsGM Anil Kumar Mishra to Inspect Chakradharpur Railway Division on April 12

रेलवे जीएम 12 को जोरुली-पदापहाड़-डांगुआपोशी रेल खंड का दौरा करेंगे

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा 12 अप्रैल को चक्रधरपुर रेल मंडल के जोरुली-पदापहाड़-डांगुआपोशी रेल खंड का दौरा करेंगे। वह 11 अप्रैल को शालीमार से चलकर 12 अप्रैल को सुबह जोरुली रेलवे स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरTue, 8 April 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे जीएम 12 को जोरुली-पदापहाड़-डांगुआपोशी रेल खंड का दौरा करेंगे

चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा 12 अप्रैल को चक्रधरपुर रेल मंडल के जोरुली-पदापहाड़ -डांगुआपोशी रेल खंड का दौरा करेंगें। जीएम मिश्रा 11 अप्रैल को शालीमार से अपने विशेष निरीक्षण दस्ता के साथ लाईट गूड्स वाहन से 11. 30 बजे चलेंगे और 12 अप्रैल को सुबह 07.00 बजे जोरुली रेलवे स्टेशन पहंुचेंगे। जोरुली रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद गूड्स शेड और साइडिंंग का निरीक्षण करेंगे। वे पुन: 8 बजे लाईट गूड्स वाहन से जोरुली पदापहाड़ रेलखंड का विंडो निरीक्षण करते हुए डांगुआपोशी पहुंचेंगे। वे डांगुआपोशी के आरओएच डिपोट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही यार्ड, क्रू लॉबी, रनिंग रुम और डांगुआपोशी रेलवे कालोनी के क्वार्टरंों के स्थिति का जायजा लेंगे। डांगुआपोशी का दौरा करने के बाद वे डांगुआपोशी- चाईबासा -राजखरसांवा रेल खंड का विंडो ट्रायलिंग करते हुए शालीमार के लिए रवाना हो जाएंगे। जीएम के इस निरीक्षण कार्यक्रम में चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया, रेलवे मुख्यालय गार्डन रीच के विभिन्न विभागों के प्रधान मुख्य पदाधिकारी शामिल रहेंगे। माल लोडिंग के क्षेत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे में अग्रणी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल में नए वित वर्ष में जीएम का यह पहला दौरा है जिसको लेकर अधिकारियों में तरह तरह की चर्चाएं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।