सिंगापुर के तीन मंजिला शॉपहाउस में भीषण आग, पवन कल्याण के बेटे समेत कई झुलसे- VIDEO
- सिंगापुर में तीन मंजिला शॉपहाउस में आग लग गई। इस हादसे में पवन कल्याण के छोटे बेटे समेत 19 लोग बुरी तरह झुलस गए। पवन कल्याण के बेटे के हाथ और पैर में चोट आई है।

सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर मंगलवार सुबह करीब 9:45 बजे एक तीन मंजिला शॉपहाउस में भीषण आग लग गई। सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने बताया कि आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल तक फैल गई थी और उसे तीन वॉटर जेट्स की मदद से करीब 30 मिनट में बुझाया गया। इस हादसे में 15 बच्चों समेत 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के छोटे बेटे भी शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पवन कल्याण के बेटे के हाथ और पैर में चोट आई है।
सिंगापुर के रिवर वैली रोड पर फैली आग में जाने-माने अभिनेता और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण के छोटे बेटे मार्क शंकर भी शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मार्क को हाथ और पैर में चोटें आई हैं और उनका इलाज सिंगापुर के एक स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उधर, आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
वीडियो में दिखी दिल दहला देने वाली तस्वीरें
स्थानीय मीडिया चैनल CNA के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे तीसरी मंजिल की मुंडेर पर बैठे हुए थे, जबकि उनके पीछे काले धुएं के गुबार उठ रहे थे। वहीं, कुछ राहगीर और निर्माण कार्य में लगे मजदूर बच्चों की जान बचाने के लिए स्कैफोल्डिंग के सहारे ऊपर चढ़ते दिखे। सिंगापुर पुलिस ने बताया कि आसपास के इलाकों से करीब 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
पवन कल्याण कहां हैं
पार्टी के बयान के अनुसार, पवन कल्याण इस समय आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले के दौरे पर हैं। उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपना दौरा छोटा करें और तुरंत सिंगापुर रवाना हों। हालांकि, पवन कल्याण ने स्पष्ट किया है कि वे पहले अराकू के पास कुरिडी गांव का दौरा पूरा करेंगे, जहां उन्होंने आदिवासी समुदाय से मुलाकात और विकास कार्यक्रमों में भाग लेने का वादा किया है। इसके बाद वे सिंगापुर के लिए रवाना होंगे।