एलएचबी रेक में तब्दील होंगे 25 जोड़ी ट्रेनों के रैक
भारतीय रेलवे ने 2025 वित वर्ष में दक्षिण पूर्व रेलवे से चलने वाली 25 जोड़ी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को आईसीएफ रेक से एलएचबी रेक में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में धनबाद-रांची,...

चक्रधरपुर। रेलवे ने 2025 वित वर्ष में दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर चलने वाली 25 जोड़ी महत्वपूर्ण एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के आईसीएफ रेक से बदल कर एलएचबी रेक में तब्दील करने का निर्णय लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 2025 वित वर्ष में जिन ट्रेनों को एलएचबी रेक में तब्दील किया जाएगा उसमें 13303/04 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस, 13319/20 रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस,
13301/02 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस,
15211/12 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा जननायक
एक्सप्रेस,
13235/36 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस,
13211/12 दानापुर-जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस,
13233/34 दानापुर-राजगीर-दानापुर एक्सप्रेस,
13305/06 धनबाद-सासाराम-धनबाद एक्सप्रेस,
13243/44 पटना-भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस,
13213/14 सहरसा-जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस,
15501/02 रक्सौल-जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस,
13347/48 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस,
13349/50 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस,
13331/32 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस,
11033/34 पुणे-दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस,
11045/46 कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस,
11651/52 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस,
13155/56 कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस,
13157/58 कोलकाता-मुजफ्फरपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 13159/60 कोलकाता-जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13165/66 कोलकाता-सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस, 13023/24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस
13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस,
17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 18621/22 हटिया-पटना-हटिया एक्सप्रेस शामिल है ।
क्या है एलएचबी रेक की खासियत?
आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी(लिंक हाफमैन बुश) कापी हल्के होते हैं जिससे ट्रेन की गति और क्षमता बढ़ जाता है। इन कोचों ंमें आधुनिक सुविधाएं जैसे बायोटायलेट, बेहतरीन वेंटिलेशन और इमरजेंसी विंडो आदि होते है। यह कोच अधिक गति से चल सकती है और ये कोट आईसीएफ कोच की तुलना में ज्यादा सुरक्षित होतें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।