UP Top News Today: फतेहपुर तिहरे हत्याकांड पर मायावती ने दी नसीहत, एनकाउंटर में 2 और आरोपी गिरफ्तार
- बसपा की प्रमुख मायावती ने फतेहपुर तिहरे हत्याकांड पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यूपी सरकार को नसीहत दी। वहीं फतेहपुर पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद तिहरे हत्याकांड के दो अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Top News Today 09 April 2025: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने फतेहपुर तिहरे हत्याकांड पर कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए यूपी सरकार को नसीहत दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक के बाद एक पोस्ट में मायावती ने लिखा - 'यू.पी. में आए दिन हर छोटी-छोटी बात पर लोगों का शोषण व उत्पीड़न आदि हो रहा है जिसके तहत् अभी हाल ही में ज़िला फतेहपुर के एक ही किसान परिवार के 3 क्षत्रिय/ठाकुरों की व एक दलित व्यक्ति की भी हत्या कर दी गई है, जिससे लोगों में वहाँ काफी दहशत व्याप्त है। उन्होंने आगे लिखा- 'सरकार दोषियों के विरुद्ध सख़्त क़ानूनी कार्रवाई करके वहाँ पीड़ित परिवार को समय से न्याय दे तथा कानून-व्यवस्था को भी सुधारने पर विशेष ध्यान दे।'
उधर, बुधवार को तड़के फतेहपुर पुलिस ने एक एनकाउंटर के बाद तिहरे हत्याकांड के दो अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने खागा कोतवाली के प्रेमनगर बुधवन मार्ग बदलुवापुर मोड़ बरकतपुर के पास इंटेलिजेंस विंग, खागा और थाना औंग पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ब्लैक स्कॉर्पियो कार प्रेम नगर से बुधवन की तरफ से आ रही थी जिसमें दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे।
पढ़ें यूपी की टॉप खबरें
प्रॉपर्टी के झगड़े में चाचा ने 2 भतीजों को छत से फेंका, एक की मौत
कानपुर की विजय नगर कॉलोनी में प्रापॅर्टी को लेकर हुए झगड़े में एक चाचा ने परिवार के साथ मिलकर अपने दो भतीजों के साथ मारपीट की और तीसरी मंजिल से उन्हें नीचे फेंक दिया। इस दौरान वह खुद भी गिर पड़ा। इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के चलते एक भतीजे की मौत हो गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: प्रॉपर्टी के झगड़े में चाचा ने 2 भतीजों को छत से फेंका, एक की मौत
उजाड़ने वाले…, 2 बेटों-पोते के शव पर दहाड़ी मां; फतेहपुर में बुलडोजर ऐक्शन शुरू
फतेहपुर में मंगलवार को किसान नेता विनोद सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह और भाई अनूप सिंह उर्फ पिंकू सिंह की गोलियों को भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में गम और गुस्सा है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की भोर में घर लाया गया। दो बेटों और एक पोते के शव देखकर अस्सी साल की हो चुकीं पप्पू सिंह-पिंकू सिंह की मां और अभय सिंह की दादी ग्राम प्रधान रामदुलारी का गुस्सा फूट पड़ा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: उजाड़ने वाले…, 2 बेटों-पोते के शव पर दहाड़ी मां; फतेहपुर में बुलडोजर ऐक्शन शुरू
खुद को आग के हवाले कर प्रेमी ने होटल में लगाई दौड़, बचाने में प्रेमिका भी जली
आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र के होटल किंग पार्क एवेन्यू के कमरे में मंगलवार को एक युवक ने प्रेमिका के सामने खुद को आग लगा ली। तैश में आकर उसने ऐसा कर तो लिया लेकिन जब शरीर में जलन होने लगी तो होटल में दौड़ लगाने लगा। उसे बचाने के चक्कर में प्रेमिका के भी हाथ जल गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: खुद को आग के हवाले कर प्रेमी ने होटल में लगाई दौड़, बचाने में प्रेमिका भी जली
गूगल मैप पर रूट सर्च कर ट्रैक पर पहुंचा कार सवार, आ रही थी मालगाड़ी; जानें फिर
मोबाइल पर रूट सर्च कर कार सवार घर की बजाय डोमिनगढ़ के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। इस दौरान सामने से आई मालगाड़ी की चपेट में आने से वह बाल-बाल बचा। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया। आरपीएफ ने चालक का रेल एक्ट में चालान कर मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। हालांकि कार को आरपीएफ ने जब्त कर लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गूगल मैप पर रूट सर्च कर ट्रैक पर पहुंचा कार सवार, आ रही थी मालगाड़ी; जानें फिर
फतेहपुर ट्रिपल मर्डर: 4 महीने से चल रही थी खूनी खेल की तैयारी; प्रधानी की रंजिश
फतेहपुर के अखरी गांव का मतलब सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू सिंह परिहार...। रसूख और दबदबे के कारण किसी के बोलने की जुर्रत तो दूर कोई सिर तक नहीं उठाता था। यही वजह रही कि 20 साल से प्रधानी उसके घर में थी। राशन की दुकान भी। चार साल पहले किसान नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फतेहपुर ट्रिपल मर्डर: 4 महीने से चल रही थी खूनी खेल की तैयारी; प्रधानी की रंजिश
12 वीं छात्र पर फिदा हो गई 3 बच्चों की मां, धर्म बदला; पति-बच्चे छोड़ लिए फेरे
अमरोहा से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है। यहां तीन बच्चों की एक मां 12 वीं के छात्र को दिल दे बैठी। महिला ने छात्र से शादी करने के लिए अपने पति और बच्चों को छोड़ दिया। यही नहीं शादी के लिए उसने धर्म भी बदल लिया। उम्र की सीमाओं और दुनिया-जहां की बंदिशों से बेपरवाह 26 वर्षीय शबनम नाम की इस महिला ने 17 वर्षीय छात्र शिवा से शादी कर ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 12 वीं छात्र पर फिदा हो गई 3 बच्चों की मां, धर्म बदला; पति-बच्चे छोड़ लिए फेरे
श्रावस्ती की मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, शादी कर रूमायशा से बनी रीना
श्रावस्ती में घर से भागी एक लड़की ने धर्म परिवर्तन कर लिया। मुस्लिम से हिन्दू बनी इस लड़की ने अपने प्रेमी के साथ पूरनपुर आकर शादी कर ली है। उनके संबंधों की जानकारी परिवारीजनों को होने के बाद दोनों घर से भाग गए थे। दोनों ने पूरनपुर में मंदिर में शादी रचा ली है। दोनों को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ तो उन्होंने एक हिंदू संगठन से संपर्क कर सुरक्षा की गुहार लगाई।
पूरी खबर यहां पढ़़ें: श्रावस्ती की मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, शादी कर रूमायशा से बनी रीना
आगरा में मां-बेटी की हत्या, बदबू आने पर ताला तुड़वाया तो कमरे में मिली लाश
आगरा में एक मां और नौ साल की बेटी की लाश बंद कमरे से मिली है। बदबू आने पर मोहल्लेवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला तुड़वाया तो कमरे में दोनों के शव पड़े मिले। पांच महीने पहले ही इस महिला ने दूसरी शादी की थी। घटना के बाद से महिला का पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आगरा में मां-बेटी की हत्या, बदबू आने पर ताला तुड़वाया तो कमरे में मिली लाश
फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में एनकाउंटर, 2 और आरोपी गिरफ्तार; खेला था खूनी खेल
फतेहपुर जिले में मंगलवार को हुए तिहरे हत्याकांड में 18 घंटे बाद पुलिस ने एक एनकाउंटर में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को कल ही गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को भोर में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इन दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फतेहपुर तिहरे हत्याकांड में एनकाउंटर, 2 और आरोपी गिरफ्तार; खेला था खूनी खेल
भेष बदलकर 4 साल से पीलीभीत में आश्रम चला रहा था हरियाणा का अपराधी, हुआ फरार
हरियाणा में ठगी के मुकदमे में वांछित 50 हजार का इनामी भेष बदलकर पीलीभीत में आश्रम संचालित कर रहा था। सूचना पर हरियाणा पुलिस ने दबिश दी लेकिन उससे पहले ही वह फरार हो गया। पंचकुला कोर्ट ने उसे स्थायी भगोड़ा घोषित कर रखा है। थाना गजरौला क्षेत्र के असम हाईवे पर नहर पुल के पास पिछले चार साल से एक आश्रम संचालित है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भेष बदलकर 4 साल से पीलीभीत में आश्रम चला रहा था हरियाणा का अपराधी, हुआ फरार
डंपर का कहर, प्रयागराज में 3 बच्चों के साथ मजदूर की मौत, अयोध्या में गई 1 जान
दो अलग-अलग शहरों में बेकाबू डंपरों का कहर देखने को मिला है। प्रयागराज में जहां एक डंपर ने एक मजूदर और उसके तीन बच्चों की कुचल जान ले ली। वहीं अयोध्या में एक अन्य डंपर ने 7 लोगों को रौंद दिया। इनमें से एक की मौत हो गई है। प्रयागराज में नैनी के लेप्रोसी चौराहे के पास रेलवे के निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में यह हादसा हुआ।
पूरी खबर यहां पढ़ें: खुद को आग के हवाले कर प्रेमी ने होटल में लगाई दौड़, बचाने में प्रेमिका भी जली