50% से ज्यादा उछल सकता है यह शेयर, 4300 रुपये के ऊपर जा सकता है शेयर का दाम
- एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमेंस के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 4336 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेवल से सीमेंस के शेयरों में 53% का उछाल देखने को मिल सकता है।

मल्टीबैगर कंपनी सीमेंस लिमिटेड के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ 2811.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सीमेंस के शेयर सोमवार को इंट्राडे में 21 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए थे। कंपनी के शेयर अपने एनर्जी बिजनेस के डी-मर्जर की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे थे। ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग, सीमेंस के शेयरों पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में 50 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल सकता है।
बाय रेटिंग के साथ 4336 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज फर्म एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने सीमेंस लिमिटेड के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों के लिए 4336 रुपये का टारगेट दिया है। यानी, सोमवार के क्लोजिंग लेवल से सीमेंस लिमिटेड के शेयरों में 53 पर्सेंट का उछाल देखने को मिल सकता है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। एनर्जी बिजनेस के एक अलग इकाई में डीमर्जर के बाद सीमेंस लिमिटेड डिजिटल इंडस्ट्रीज (प्रोसेस एंड डिस्क्रीट ऑटोमेशन बिजनेस), मोबिलिटी (सिग्निंग, लोकोमोटिव्स), स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर (मीडियम वोल्टेज स्विचगियर्स, लो वोल्टेज डिवाइसेज और लार्ज ड्राइव्स बिजनेस) बिजनेस में है। ब्रोकरेज फर्म एंटीक ने अपने नोट में लिखा है कि मजबूत प्रॉडक्ट रेंज और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ सीमेंस का अपनी प्रत्येक कैटेगरी में दबदबा है।
सीमेंस को हाल में मिला है बड़ा ऑर्डर
सीमेंस लिमिटेड (Siemens Limited) को हाल में देश का पहला लार्ज स्केल लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 11 साल में 9000 HP इंजंस की 1200 यूनिट्स बनाने के लिए मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 13,200 करोड़ रुपये है। कंपनी 35 साल तक मेंटीनेंस भी उपलब्ध कराएगी, इस ऑर्डर की वैल्यू 12,800 करोड़ रुपये है। ब्रोकरेज फर्म एंटीक का कहना है कि कंपनी न्यू-एज वंदे भारत के लिए बोली लगा रही है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, सीमेंस देश की प्रमुख इंटीग्रेटेड रेल कोच और रोलिंग स्टॉक मैन्युफैक्चर्स में से एक होगी। सीमेंस लिमिटेड का कवरेज करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 12 ने कंपनी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। वहीं, पांच ने होल्ड रेटिंग दी है, जबकि चार एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयरों को बेचने की सलाह दी है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।