भव्य शोभा यात्रा के साथ 5 दिवसीय श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ शुरू
जैनामोड़ के गायछंदा में शिव गंगा नदी के तट पर अमृत कुंभ धाम में पांच दिवसीय श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा में महंत और स्थानीय नेता शामिल हुए। पूजा अर्चना के बाद 501 कलश में जल...

जैनामोड़। जरीडीह प्रखंड के गायछंदा स्थित शिव गंगा नदी के तट पर अमृत कुंभ धाम में मंगलवार को शोभा यात्रा के साथ पांच दिवसीय श्री श्री 108 महारूद्र यज्ञ का शुभारंभ हो गया है। महंत उत्तर प्रदेश चित्रकुट धाम के श्री श्री 1008 सिद्धगिरी महाराज, तपस्वी 1008 महा मंडलेश्वर शिवानीगिरी माताजी, सर्वज्ञ पीठाधिश्वर मंज्जपा गिरी, महंत जगन्नाथ दाल, महंत नरेन्द्रानंद गिरी व कथा वाचक कृष्णा के अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व महायज्ञ को लेकर शिव गंगा नदी में उज्जैन के आचार्य रघुनन्दन व मुम्बई के कुमार आचार्य ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ 501 कलश में जल भराई कराया गया। जहां से शोभा यात्रा पूरा गायछंदा गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल अमृत कुंभ धाम पहुंचा। भ्रमण के दौरान, जय श्री राम, जय हनुमान, हर- हर महादेव के स्वर ध्वनी से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। शोभा यात्रा में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनोद महतो, जदयू जिलाध्यक्ष प्रदीप महतो बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मराण्डी, बैंक आंफ बदौड़ा के क्षेत्रिय प्रबंधक मुकेश कुमार, चिलगड्डा मुखिया संतोष कुमार महतो, गांगजोरी मुखिया प्रतिनिधि धिरेन्द्र महतो, महादेव रवानी, पंसस अयुब अंसारी, रितवन सोरेन, सुमीत सोरेन सहित यज्ञ समिति के पदाधिकारी व ग्रामीण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।