psu company nbcc share gain 5 percent after bag order price is below 85 rs check detail ₹83 वाले शेयर में तगड़ा उछाल, कंपनी को मिले हैं 3 बड़े काम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़psu company nbcc share gain 5 percent after bag order price is below 85 rs check detail

₹83 वाले शेयर में तगड़ा उछाल, कंपनी को मिले हैं 3 बड़े काम

  • Nbcc Share price: मंगलवार को बीएसई पर यह शेयर 5 फीसदी उछलकर 83.31 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 4.63% बढ़कर 83.11 रुपये पर पहुंच गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
₹83 वाले शेयर में तगड़ा उछाल, कंपनी को मिले हैं 3 बड़े काम

Nbcc Share price: शेयर बाजार की रिकवरी के बीच नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को बीएसई पर यह शेयर 5 फीसदी उछलकर 83.31 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 4.63% बढ़कर 83.11 रुपये पर पहुंच गई। एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर में यह तेजी कंपनी को मिले एक ऑर्डर की वजह से आई है।

क्या है डिटेल

एनबीसीसी ने 120.9 करोड़ रुपये के नए वर्क ऑर्डर हासिल किए हैं। एनबीसीसी के 120 करोड़ रुपये के ऑर्डर में तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं। इसमें आंध्र प्रदेश के गुडीवाड़ा में 46.69 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुमंजिला न्यायालय भवन का निर्माण, भीमावरम में 72.17 करोड़ रुपये की लागत से 14 न्यायालय भवन परिसर और नई दिल्ली में 2.04 करोड़ रुपये की लागत से टीईसी बिल्डिंग का नवीनीकरण कार्य शामिल है।

इसके अलावा, एनबीसीसी ने 7 अप्रैल को रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ पांच साल की अवधि के लिए भारत और विदेशों में संयुक्त रूप से डेटा सेंटर परियोजनाओं को निष्पादित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

मार्च में उत्तराखंड से ऑर्डर

बीते मार्च में कंपनी को उत्तराखंड निवेश व अवसंरचना बोर्ड (यूआईआईडीबी) से 439 करोड़ रुपये का ठेका मिला था। 439 करोड़ रुपये के ठेके के तहत कंपनी को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र पुनरोद्धार, सती कुंड और आसपास के विकास, हर की पौड़ी व सुभाष घर पुनरोद्धार और रेलवे स्टेशन (मौजूदा बस स्टैंड, हरिद्वार) के सामने ऊपरी सड़क पर पार्किंग, कॉमर्शियल क्षेत्र का पुनर्विकास करना है। इसके अलावा एनबीसीसी को सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स से 219.45 करोड़ रुपये का एक और ठेका मिला। इसके तहत कंपनी को नई दिल्ली के महरौली में सी-डॉट परिसर, डाटा सेंटर, आवास एवं छात्रावास, तकनीकी ब्लॉक तथा आवासीय भवनों आदि सहित विभिन्न इमारतों की योजना, पर्यवेक्षण, निर्माण एवं विकास के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाएं प्रदान करनी हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।