Food Inspector Impersonator Arrested for Illegal Extortion in India फूड इंस्पेक्टर बनकर उगाही करने पर दो एफआईआर, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsFood Inspector Impersonator Arrested for Illegal Extortion in India

फूड इंस्पेक्टर बनकर उगाही करने पर दो एफआईआर

Bareily News - खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में व्यापारियों से अवैध उगाही करने वाले रामप्रसाद यादव पर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रामप्रसाद ने एफएसडीए अधिकारियों के संपर्क का लाभ उठाकर खुद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 22 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
फूड इंस्पेक्टर बनकर उगाही करने पर दो एफआईआर

खाद्य सुरक्षा अधिकारी (फूड इंस्पेक्टर) बनकर व्यापारियों से अवैध उगाही करने वाले पर गंभीर धाराओं में दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी रामप्रसाद यादव को खाद्य सुरक्षा विभाग के कुछ पुराने अधिकारियों का करीबी बताया जाता है। एफएसडीए अफसरों से जान-पहचान का फायदा उठाकर खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर अवैध उगाही शुरू कर दी। पिछले सप्ताह श्यामगंज के कई व्यापारियों ने अवैध उगाही करने पर रामप्रसाद को पकड़ भी लिया था, लेकिन वह किसी तरह भाग निकला। व्यापारियों ने इसकी शिकायत एफएसडीए के अफसरों से की। 19 अप्रैल को एफएसओ मुकेश कुमार ने रामप्रसाद यादव के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर दी थी। इससे बौखलाकर पिछले सप्ताह शनिवार को रामप्रसाद अपने पुत्र अभिषेक यादव के साथ एफएसडीए ऑफिस पहुंच गया। चार-पांच लोगों के साथ एफएसडीए के अधिकारियों को जमकर हड़काया। एफएसओ हिमांशु सिंह को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। हिमांशु सिंह ने कोतवाली में रामप्रसाद यादव, अभिषेक यादव और 4-5 अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर दी। बारादरी पुलिस और कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एफएसओ हिमांशु सिंह ने रामप्रसाद और अभिषेक यादव से जान-माल का खतरा जताया है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।