कालेज में झूलों व ओपन जिम की सुविधा
Pilibhit News - बिलसंडा के डा. गंगाराम मैमोरियल इंटर कालेज में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए ओपन जिम और खेलकूद के लिए झूलों का उद्घाटन किया गया। चेयरमैन डीके गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि...

बिलसंडा। नगर के डा. गंगाराम मैमोरियल इंटर कालेज का कैम्पस में मंगलवार बच्चों के स्वास्थ्य के लिये ओपन जिम व खेलकूद के लिये झूलों की व्यवस्था के बाद बच्चों की मौजमस्ती से गुलजार दिखा। कालेज प्रबंधन द्वारा झूलों व ओपन जिम के संशाधनों का चेयरमैन डीकेगुप्ता ने फीता काटकर उद्घाटन किया। चेयरमैन ने कहा, बच्चों के स्वास्थ्य के लिये खेलकूद जरूरी हैं अब बच्चों और भी बेहतर तरीके से मौजमस्ती कर सकेंगे। कालेज डायरेक्टर डा. सीताराम राठौर ने सभी आगुन्तकों का स्वागत किया। इस मौके पर में अमरपाल, स्वामीदयाल , अवकाश जायसवाल, विद्यालय की प्रबन्धिका शकुन्तला राठौर समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।