Q4 बिजनेस अपडेट से गदगद हुए इस सरकारी बैंक के निवेशक, 4% चढ़ा भाव, कीमत 50 रुपये से कम
- PSU Stock: आज पीएसयू स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। बाजार के बदले माहौल में यह पीएसयू स्टॉक आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

PSU Stock: आज पीएसयू स्टॉक बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। बाजार के बदले माहौल में यह पीएसयू स्टॉक आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल से 20 प्रतिशत चढ़ चुके हैं। बैंक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मार्च तिमाही के बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। बता दें, इस सरकारी बैंक के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम का है।
कैसा रहा है बैंक प्रदर्शन?
बैंक के प्रोविजनल डाटा के अनुसार मार्च तिमाही में कुल 547159 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है। जोकि सालाना आधार पर 15.33 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में 4,74,411 करोड़ रुपये का बिजनेस बैंक ने किया था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र का डिपॉजिट 13.45 प्रतिशत बढ़कर 3,07,152 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह डिपॉजिट 2,70,747 करोड़ रुपये रहा था।
हालांकि, बैंक के क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो में गिरावट आई है। इस बार मार्च तिमाही में क्रेडिट डिपॉजिट रेशियो 78.14 प्रतिशत रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 81.95 प्रतिशत रहा था।
शेयर बाजार में कैसा रहा प्रदर्शन?
मंगलवार को यह स्टॉक 44.94 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर दिन में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 45.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। बीते एक साल में यह स्टॉक 30 प्रतिशत गिरा है। बैंक के शेयरों का 52 वीक हाई 73.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 38.11 रुपये प्रति शेयर था। बैंक का मार्केट कैप 34 हजार करोड़ रुपये का है।
भले ही निवेशकों के लिए बीता एक साल कठिन रहा हो। लेकिन इसके बाद भी यह स्टॉक 2 साल में 70 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में 139 प्रतिशत का लाभ मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)