संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या का आरोप
Lakhimpur-khiri News - थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालात में महिला छाया देवी की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया और शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मृतका के भाई ने बताया कि अंतिम...

थाना फरधान क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी जब मायके पक्ष वालों को हुई तो वह ससुराल पहुंचे। मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की। बताते हैं कि मायके पक्ष के लोगों के पहुंचने से पहले अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को दी गई सूचना में थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव बड़ागांव निवासी श्याम बिहारी ने अपनी 28 वर्षीय बेटी छाया देवी की शादी थाना फरधान क्षेत्र के गांव करनुपर निबहा निवासी समलिया प्रसाद के बेटे अमित से करीब सात पहले की थी। मृतका के भाई राजेश ने बताया कि अभी आठ दिन पहले वह अपनी बहन को घर पर लेकर गए थे। ऐसे में मामूली बुखार का समस्या थी। दवा दिलाने पर सही हो गई। सोमवार को घटना की जानकारी हुई कि छाया को उसका पति व अन्य परिवार के लोग इलाज के लिए सीएचसी फरधान लिए जा रहें हैं। आरोप है कि छाया की मौत पहले ही हो गई थी। इसके बाद ससुरालीजन अस्पताल लेकर पहुंचे। राजेश ने बताया कि जब वह बहन की ससुराल पहुंचा तो यहां पर लोग अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। लेकिन मायके वालों को मामला संदिग्ध लगा। इसीलिए उन्होंने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।