Six Arrested Over Property Dispute Near Mussoorie Diversion जमीन पर कब्जे को लेकर देर रात झगड़ा कर रहे छह आरोपी गिरफ्तार, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsSix Arrested Over Property Dispute Near Mussoorie Diversion

जमीन पर कब्जे को लेकर देर रात झगड़ा कर रहे छह आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में मसूरी डायवर्जन के पास एक प्रॉपर्टी के बाहर कब्जे को लेकर झगड़ रहे छह आरोपियों को राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सभी आरोपी पश्चिमी यूपी के निवासी हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 8 April 2025 06:23 PM
share Share
Follow Us on
जमीन पर कब्जे को लेकर देर रात झगड़ा कर रहे छह आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी डायवर्जन के पास स्थित एक प्रॉपर्टी के बाहर कब्जे को लेकर झगड़ रहे छह आरोपी राजपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई।

राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात मसूरी डायवर्जन के पास स्थित व्हिस्परिंग विलोज अपार्टमेंट के पास झगड़े की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की गई। दोनों पक्षों के आरोपी पश्चिमी यूपी के थे। पुलिस के समझाने पर नहीं माने तो छह आरोपियों को गिरफ्तार कर राजपुर थाने लाया गया। इनकी दो कारों को भी सीज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी योगेश राठी निवासी सुमन विहार थाना सिविल लाइन, नीरज पुत्र वेदपाल निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी, ओमवीर सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मंडी, सुबोध निवासी मंसूरपुर, जिला मुजफ्फनगर, नीरज राजपूत निवासी भऊवाला थाना सहसपुर, विक्रांत निवासी सहस्रधारा रोड के खिलाफ कार्रवाई हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।