Former Supreme Court judge markandey katju said why dont you find a husband for Mamata Banerjee सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बोले- ममता बनर्जी के लिए पति क्यों नहीं खोजते, TMC भड़क गई, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Former Supreme Court judge markandey katju said why dont you find a husband for Mamata Banerjee

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बोले- ममता बनर्जी के लिए पति क्यों नहीं खोजते, TMC भड़क गई

  • TMC नेता कुणाल घोष ने एक्स पर फोटो पोस्ट किया है। फोटो के अनुसार, 'क्यों बंगाली ममता बनर्जी के लिए अच्छा पति नहीं खोज लेते?' इसपर घोष ने बंगाली भाषा में किए पोस्ट पर काटजू के लिए धमकी जारी की है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बोले- ममता बनर्जी के लिए पति क्यों नहीं खोजते, TMC भड़क गई

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू के बयान पर विवाद हो गया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए 'पति' खोजने की सलाह दे दी थी। इस पर राज्य में सत्तारूढ़ TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा तक की धमकी दे दी है। खास बात है कि अपने बयानों को लेकर काटजू खासे चर्चा में बने रहते हैं।

TMC नेता कुणाल घोष ने एक्स पर फोटो पोस्ट किया है। फोटो के अनुसार, 'क्यों बंगाली ममता बनर्जी के लिए अच्छा पति नहीं खोज लेते?' इसपर घोष ने बंगाली भाषा में किए पोस्ट पर काटजू के लिए धमकी जारी की है।

उन्होंने लिखा, 'अगर ऐसा वास्तव में इस व्यक्ति ने कहा है और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं और डिलीट नहीं करते हैं, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस पद पर हैं। अगर मुझे खबर मिली कि वह बंगाल में हैं, तो मैं जाकर उन्हें थप्पड़ मारूंगा।'