iPhone 16e पर तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर में मिल रहा 8000 रुपये सस्ता, यहां से खरीदें iphone 16e 512gb at rs 8000 off via amazon check this deal, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16e 512gb at rs 8000 off via amazon check this deal

iPhone 16e पर तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर में मिल रहा 8000 रुपये सस्ता, यहां से खरीदें

iPhone 16e खरीदने के लिए किसी बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं, तो खरीदारी करने का सही समय आ गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 16e कीमत में बड़ी कटौती के साथ मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे 8,000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
iPhone 16e पर तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर में मिल रहा 8000 रुपये सस्ता, यहां से खरीदें

iPhone 16e खरीदने के लिए किसी बड़े डिस्काउंट का इंतजार कर रहे हैं, तो खरीदारी करने का सही समय आ गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 16e कीमत में बड़ी कटौती के साथ मिल रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसे 8,000 रुपये तक कम में खरीदा जा सकता है। दरअसल, यह आईफोन मॉडल Amazon पर बड़ी छूट के साथ मिल रहा है। ऐप्पल ने कुछ समय पहले ही इसे आईफोन 16 सीरीज के किफायती मॉडल के तौर पर लॉन्च किया है। फोन की वास्तिवक शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। ऑफर में कहां और कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

iphone 16e at rs 8000 off

इतनी है आईफोन 16e की ओरिजनल कीमत

बता दें कि ऐप्पल की ऑफिशियल साइट के अनुसार, iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

iphone 16e at rs 8000 off

8,000 रुपये कम में ऐसा मिल रहा फोन

Amazon पर इस समय iPhone 16e का 128GB वेरिएंट 56,790 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है, यानी लॉन्च प्राइस से 3,110 रुपये कम में जबकि 512GB वेरिएंट 85,900 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है, यानी लॉन्च प्राइस से 4,000 रुपये कम में। दोनों ही मॉडल पर बैंक ऑफर के जरिए फ्लैट 4000 रुपये की छूट मिल रही है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 128GB मॉडल को 52,790 रुपये (लॉन्च प्राइस से 7,110 रुपये कम में) की प्रभावी कीमत पर और 512GB मॉडल को 81,900 रुपये (लॉन्च प्राइस से 8,000 रुपये कम में) की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है।

8,000 रुपये कम में iPhone 16e 512GB यहां से खरीदें

इतनी ही नहीं, अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप फोन पर मिल रहे एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:65 इंच तक के तीन धांसू Smart TV लाया शाओमी, कीमत 29,999 से शुरू, ₹3000 कैशबैक

चलिए अब एकर नजर डालते है iPhone 16e की खासियत

फोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) सपोर्ट के साथ आता है और iOS18 पर चलता है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर OLED डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले सिरेमिक शील्ड मटेरियल से बना है। यह आईफोन मॉडल A18 चिप के साथ आता है, जो आईफोन 16 को भी पावर देता है। कहा जा रहा है कि इसमें 8GB रैम है क्योंकि इसमें ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें OIS के साथ 48 मेगापिक्सेल सिंगल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स का सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए, फोन में टाइप-सी पोर्ट है। इसके अलावा, फोन में 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।