तहलका मचाने आ रहे 68W फास्ट चार्जिंग, 512GB ROM वाले Motorola के दो फोन, टीजर जारी Motorola teased new Edge series phones in India ahead of launch could be Moto Edge 60 and Edge 60 Pro, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola teased new Edge series phones in India ahead of launch could be Moto Edge 60 and Edge 60 Pro

तहलका मचाने आ रहे 68W फास्ट चार्जिंग, 512GB ROM वाले Motorola के दो फोन, टीजर जारी

मोटोरोला एज 60 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं मोटोरोला ने अपने एक्स हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है जो दो डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि करता है। टीज़र से पहले यहां जानिए फोन के फीचर्स:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
तहलका मचाने आ रहे 68W फास्ट चार्जिंग, 512GB ROM वाले Motorola के दो फोन, टीजर जारी

मोटोरोला ने भारत में अपने एज-सीरीज स्मार्टफोन के लॉन्च को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। हालांकि, डिवाइस के सटीक नाम और लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। लीक और अफवाहों के अनुसार, आने वाले कुछ हफ्तों में मोटोरोला एज 60 और एज 60 प्रो होने की उम्मीद है। बता दें कि इस महीने अब तक लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड ने देश में एज 60 स्टाइलस, मोटो बुक 60, मोटो पैड 60 प्रो और मोटो टैग को पेश किया है।

ये भी पढ़ें:Samsung का तोहफा! इन फोन्स को दिया नया स्मार्ट अपडेट, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स

मोटोरोला एज 60 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाले हैं मोटोरोला ने अपने एक्स हैंडल पर एक टीज़र वीडियो शेयर किया है जो दो डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि करता है। लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड हैशटैग #EdgeofExcellence के साथ अपकमिंग फोन को टीज कर रहा है। यह भी पुष्टि करता है कि डिवाइस मोटो AI 2.0 के साथ शिप होंगे।

Motorola Edge 60 के फीचर्स (लीक)

मोटोरोला एज 60 में 6.7 इंच की स्क्रीन के साथ 120Hz कर्व्ड pOLED डिस्प्ले होगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 SoC के साथ 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। मोटोरोला एज 60 में सोनी LYTIA 700C सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, OIS, मैक्रो ऑप्शन के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा, 50MP का फ्रंट कैमरा, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट (IP68 + IP69) बॉडी और 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5200mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।

Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स (लीक)

मोटोरोला एज 60 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले, 12GB तक की रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ डाइमेंशन 8350 4nm प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा होगा जो OIS को सपोर्ट करेगा, साथ इसमें मैक्रो ऑप्शन के साथ 13MP 120° अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा होगा। फोन में सेल्फी के लिए 50MP फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। वाटर और डस्ट से फोन को बचाने के लिए इसे IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। एज 60 प्रो में 90W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:अब ₹6759 सस्ता हुआ Motorola का 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग, 12GB रैम फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।