यूनीक डिजाइन वाला फोन खरीदने की चाहत? इस दिन आ सकता है Nothing Phone 3 Nothing Phone 3 expected launch date leaked may offer unique design and an action button, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Nothing Phone 3 expected launch date leaked may offer unique design and an action button

यूनीक डिजाइन वाला फोन खरीदने की चाहत? इस दिन आ सकता है Nothing Phone 3

नथिंग का अगला पावरफुल स्मार्टफोन इस साल की तीसरी तिमाही में आने के संकेत मिले थे और अब इसकी संभावित लॉन्च डेट की जानकारी मिली है। नया फोन जुलाई महीने में मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on
यूनीक डिजाइन वाला फोन खरीदने की चाहत? इस दिन आ सकता है Nothing Phone 3

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing की ओर से एक से एक यूनीक डिजाइन वाले फोन मार्केट्स में पेश किए गए हैं और कई यूजर्स अगले लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। अब संकेत मिले हैं कि Nothing Phone 3 को साल की दूसरी छमाही की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। लीक्स में संकेत मिले हैं कि इस डिवाइस को 25 जुलाई, 2025 को मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

नथिंग के फाउंडर कार्ल पेई ने बीते दिनों माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के दौरान Nothing Phone 3 को टीज किया था। उन्होंने बताया था कि इस डिवाइस को साल 2025 की तीसरी तिमाही में मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा। ऐसे में फोन जुलाई से सितंबर तक ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज फोन बना Nothing Phone (3a)

जुलाई में आ सकता है Nothing फोन

कंपनी के पिछले दो डिवाइसेज Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 दोनों को जुलाई महीने में पेश किया गया था। अगर कंपनी पुरानी लॉन्च स्ट्रेटजी फॉलो करती है तो Nothing Phone 3 को भी इसी महीने पेश किया जा सकता है। टिप्सटर Yogesh Brar ने भी अपने अकाउंट से '7/25' शेयर किया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस 25 जुलाई को मार्केट का हिस्सा बन सकता है।

Nothing Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Phone 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई लीक और रिपोर्ट्स सामने आई हैं। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले हो सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट होने की संभावना है, जिसे 8GB रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। कैमरा सेटअप में 64MP वाइड, 50MP टेलीफोटो और 32MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल हो सकते हैं, जबकि फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Nothing Phone 3 का डिजाइन होगा एकदम यूनीक, सामने आई ये खास जानकारी

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। सॉफ्टवेयर के तौर पर यह Android 15 आधारित Nothing OS 3.0 पर चल सकता है, जिसमें AI फीचर्स और नया Glyph Interface 3.0 शामिल होगा। इसके अलावा, iPhone जैसे एक्शन बटन की भी उम्मीद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।