Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज फोन बना Nothing Phone (3a), ग्राहकों ने मचाई धूम nothing Phone 3a series becomes best selling mid range phone on Flipkart, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़nothing Phone 3a series becomes best selling mid range phone on Flipkart

Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज फोन बना Nothing Phone (3a), ग्राहकों ने मचाई धूम

नथिंग ने बीते दिनों Nothing Phone 3a सीरीज पेश की है, जिसमें ट्रांसपैरेंट बैक पैनल वाले यूनीक डिवाइसेज शामिल हैं। इन डिवाइसेज को Flipkart पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज फोन बना Nothing Phone (3a), ग्राहकों ने मचाई धूम

अमेरिकी टेक कंपनी Nothing की ओर से मिडरेंज सेगमेंट में Phone (3a) पेश की गई थी, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। अब इस लाइनअप ने नया रिकॉर्ड बनाया है और यह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सबसे ज्यादा बिकने वाला मिडरेंज लाइनअप बन गया है। नए डिवाइस अपने सेगमेंट में धूम मचा रहे हैं और यूनीक डिजाइन के चलते ग्राहकों की पसंद बन गए हैं।

IDC India ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इंडस्ट्री में जहां स्मार्टफोन्स की सेल कम हुई है, वहीं Nothing Phone (3a) सीरीज को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। नए फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदे जा सकते हैं और इनमें प्रीमियम फिनिश के अलावा NothingOS के साथ बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस मिलता है। नए फोन्स कई कलर ऑप्शंस में आए हैं।

ये भी पढ़ें:गर्मी से खराब हो सकता है आपका स्मार्टफोन, इन टिप्स के साथ करें एक्सट्रा केयर

Nothing Phone 3a सीरीज के फीचर्स और कीमत

Nothing Phone 3a सीरीज में पावरफुल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है। यह फोन IP64 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रहता है। फोन में अपग्रेडेड Glyph Interface दिया गया है, जो पिछले मॉडल की तुलना में और भी बेहतर एक्सपीरियंस ऑफर करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जो हाई-क्वालिटी फोटोज और वीडियोज कैप्चर करने में सक्षम है।

Nothing Phone 3a की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए आपको 24,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन तीन कलर्स- ब्लैक, ब्लू और व्हाइट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:वाह! Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर सीधे 4000 रुपये की छूट, ये मॉडल्स सस्ते

अगर आप ज्यादा पावरफुल वेरिएंट चाहते हैं, तो Nothing Phone 3a Pro बढ़िया ऑप्शन है। इस मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये देने होंगे, जबकि 12GB रैम वाला टॉप मॉडल 31,999 रुपये में आया है। यह फोन ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शंस में मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।