WhatsApp पर जल्द Auto-Save नहीं होंगी Photos-Video, आ रहा नया Advance फीचर
WhatsApp के इस फीचर के जरिए यूजर्स की चैट प्राइवेसी एक लेयर और ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। इस फीचर के आने के बाद आपको फोटो और वीडियो ऑटो सेव नहीं हो पाएंगी।

WhatsApp यूजर्स को कई सुरक्षा फीचर्स प्रदान करता है। व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए लगातार नए फीचर्स लेकर आ रहा है। अब एक नई रिपोर्ट में और अधिक सुरक्षा फीचर्स पेश करने का सुझाव दिया गया है, जिन्हें WhatsApp में पेश करने की संभावना है। इस फीचर के जरिए यूजर्स की चैट प्राइवेसी एक लेयर और ज्यादा सिक्योर हो जाएगी। इस फीचर के आने के बाद आपको फोटो और वीडियो ऑटो सेव नहीं हो पाएंगी।
WhatsApp मीडिया फ़ाइलों को अपने आप सेव करने से रोकेगा
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एडवांस्ड चैट प्रोटेक्शन नाम की एक सुविधा पर काम कर रहा है। इस फीचर के ओन होने पर, यह डिवाइस को फोटो या वीडियो जैसी मीडिया फ़ाइल को अपने आप सेव करने से रोक देगी। यह सुविधा यूजर्स को चैट हिस्ट्री को एक्सपोर्ट करने से भी रोकेगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
यह नया प्राइवेसी फीचर मैसेज शेयरिंग पर लिमिट लगाता है। जैसे ही यूजर अपने व्हाट्सऐप में इस नए प्राइवेसी फीचर को एक्टिवेट करेंगे, वैसे ही उन्हें पर्सनल व ग्रुप दोनों ही चैट पर एडवांस लेवल की चैट प्राइवेसी देखने को मिलेगी। यह फीचर मीडिया शेयरिंग पर रोक लगाता है। इस फीचर के ऑन होने के बाद आप चैट को एक्सपोर्ट नहीं कर सकते। इस तरह यूजर्स प्राइवेट चैट को पूरी तरह से सिक्योर रख सकेंगे।
WhatsApp पर आ रहे कई नए फीचर्स
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर को वॉयस कॉल उठाने से पहले अपने माइक्रोफोन को म्यूट करने की सुविधा देने वाला है। जिससे यूजर कॉल उठाने से पहले अपने माइक्रोफोन को बंद कर सकते हैं और कॉल को म्यूट कर सकते हैं। वहीं वीडियो कॉल रिसीवर करने के समय टर्न ऑफ योर वीडियो ऑप्शन नजर आ सकता है। इसका मतलब है कि कॉल सिर्फ वॉयस मोड में आएगी।इसके अलावा यह वीडियो कॉल के लिए इमोजी रिएक्शन और वीडियो कॉल उठाने से पहले कैमरा बंद करने के फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।