TMBU Professor Dr Vivek Kumar Singh Selected for Research Opportunity in USA टीएमबीयू के डॉ. विवेक को अमेरिका में रिसर्च का मिलेगा मौका, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Professor Dr Vivek Kumar Singh Selected for Research Opportunity in USA

टीएमबीयू के डॉ. विवेक को अमेरिका में रिसर्च का मिलेगा मौका

फोटो है : फुल ब्राइट कैंपस रिप्रेजेंटेटिव के रूप में किए गए नामित कलपति

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 8 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
टीएमबीयू के डॉ. विवेक को अमेरिका में रिसर्च का मिलेगा मौका

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी बॉटनी विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक कुमार सिंह को अमेरिका में रिसर्च करने का मौका मिलेगा। उन्हें टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने फुल ब्राइट कैंपस रिप्रेजेंटेटिव (एफसीआर) के रूप में नामित किया है। इसकी अधिसूचना कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को जारी कर दी है। डॉ. विवेक ने बताया कि फुल ब्राइट कमीशन इन इंडिया द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स-इंडिया एजुकेशन फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा सभी विवि से एक शिक्षक का प्रस्ताव मांगा जाता है। उनके नाम को विवि ने फाउंडेशन को भेजा है। अब उन्हें 6 से 9 माह तक अमेरिका में रिसर्च का मौका मिलेगा। कुलपति सहित अन्य अधिकारी और शिक्षकों ने डॉ. विवेक को बधाई दी है।

डॉ. विवेक ने बीएचयू, वाराणसी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की और बीएचयू, वाराणसी में पोस्टडॉक्टरल शोध भी पूरा किया। उनकी शोध विशेषज्ञता ‘माइकोपैथोलॉजी और माइक्रोबियल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में है। उनके 20 शोध पत्र/रिव्यू आर्टिकल/बुक चैप्टर, एक संपादित पुस्तक और पांच पुस्तकें प्रकाशित हैं। वे डीएसटी-एसयूआरई परियोजना, नई दिल्ली और एनटीपीसी पौधरोपण परियोजना, कहलगांव में प्रधान अन्वेषक और एमओईएफ एवं सीसी उद्यान परियोजना, नई दिल्ली में सह-प्रधान अन्वेषक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

हाल ही में उन्हें टीएमबीयू द्वारा बेस्ट टीचर का अवार्ड के लिए चुना गया है। वे इग्नू, नई दिल्ली के अकादमिक परामर्शदाता के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भारत और विदेशों (थाईलैंड और मलेशिया) में 17 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, सेमिनारों, संगोष्ठियों, वेबिनार में कई शोधपत्र प्रस्तुत किए हैं। उन्हें तीन अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय वेबिनार और दो प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशालाओं में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। वे चार वैज्ञानिक समितियों (एएमआई, बीआरएसआई, आईबीएस और एमएसआई) के आजीवन सदस्य हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।