ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का डीसी ने किया निरीक्षण
गिरिडीह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी और अन्य उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया। सुरक्षा...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को सदर प्रखंड कार्यालय स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की और इसकी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।