Buy Xiaomi 55 inch and 43 inch Smart TV at 12000 rupees discount from Xiaomi Summer Sale sale theater like display sound Xiaomi का धमाका: लॉन्च प्राइस से ₹12000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच के Smart TV, घर बनेगा थिएटर
Hindi Newsफोटोगैजेट्सXiaomi का धमाका: लॉन्च प्राइस से ₹12000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच के Smart TV, घर बनेगा थिएटर

Xiaomi का धमाका: लॉन्च प्राइस से ₹12000 तक सस्ते मिल रहे 55 और 43 इंच के Smart TV, घर बनेगा थिएटर

शाओमी की समर सेल में शाओमी के स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। सोनी के ये टीवी सेल में लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं। जानिए बेस्ट डील की डिटेल्स:

Himani GuptaMon, 7 April 2025 08:57 PM
1/6

Xiaomi Summer Saving Sale

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस साल की सबसे बड़ी सेल चल रही है। शाओमी की समर सेल में स्मार्ट टीवी पर गजब की छूट दी जा रही है। ऐसे में अगर आप बड़ा ब्रांडेड स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो अमेजन की ये 43 और 55 इंच स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली डील आपको खुश कर देगी।

2/6

55 इंच टीवी और 43 इंच टीवी पर छूट

यह टेलीविज़न 4K UHD स्क्रीन और डॉल्बी ऑडियो के साथ आता है। हम यहां Xiaomi X Pro 4K 55 इंच टीवी और 43 इंच टीवी पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं। शाओमी के ये टीवी अमेजन की सेल में लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर बेचे जा रहे हैं। डिटेल में बताते हैं इस टीवी पर मिलने वाली डील्स के बारे में:

3/6

Xiaomi X Pro 4K 55 इंच Smart TV पर जबर छूट

समर स्पेशल सेल में शाओमी के 55 इंच टीवी पर 12000 रुपये तक की छूट मिल रही हैं। अमेजन पर इस समय Xiaomi का यह टीवी डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में लिस्टेड है। इस टीवी को कंपनी ने 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

4/6

55 इंच टीवी

इसके साथ ही अगर आप कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज कर नया खरीदते हैं तो आपको 2830 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

5/6

Xiaomi X Pro 4K 43 इंच Smart TV पर बम्पर डिस्काउंट

शाओमी समर सेविंग डेज सेल में यह 43 इंच टीवी पर 6000 रुपये तक की छूट पर बेचा जा रहा है। अमेजन पर इस समय टीवी डिस्काउंट के बाद 30,999 रुपये में लिस्टेड है। इसके साथ ही आप 2000 रुपये का कूपन डिस्काउंट लगाकर टीवी को 28,999 रुपये खरीद पाएंगे। अगर आप कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो बैंक कार्ड से 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। पुराना टीवी एक्सचेंज कर आपको 2830 रुपये की छूट मिल जाएगी।

6/6

Xiaomi X Pro 4K Smart TV के फीचर्स

शाओमी के इस 4K रेजोल्यूशन वाले टीवी में Google TV, वॉचलिस्ट, वॉइस सर्च, गूगल प्ले, क्रोमकास्ट सपोर्ट भी दिया गया है। धांसू टीवी में 30 वॉट का साउंट आउटपुट दिया गया है, जो कि Dolby Atmos के साथ जैसे फीचर्स से लैस है। सोनी के इस टीवी के साथ एक साल की वॉरंटी मिलती है।