Vodafone-Idea यूजर्स के लिए बड़ी खबर, चार नए शहरों में आ रही है 5G सेवाएं
वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से मुंबई में 5G सेवाएं लॉन्च की गई हैं। अब कंपनी चार नए शहरों में 5G स्पीड का मजा अपने सब्सक्राइबर्स को देने जा रही है और इसकी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई है।

टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) की ओर से बीते दिनों 5G रोलआउट की शुरुआत की गई है और जल्द ही नए शहरों में भी इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। टेलिकॉम कंपनी मुंबई में 5G लॉन्च के बाद 5G सेवाओं का फायदा जल्द चार नए शहरों में भी मिलने जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि यह मौजूदा फ्रेमवर्क को बेहतर करने का काम कर रही है और यूजर्स को बिना अतिरिक्त भुगतान के हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया की ओर से कन्फर्म किया है कि अब नए शहरों में भी हाई-स्पीड 5G का फायदा दिया जाएगा और कंपनी ने इस बारे में ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी अब बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब के नए शहरों में भी नेक्स्ट-जेनरेशन 5G इंटरनेट का फायदा देगी। हालांकि, कंपनी 5G रोलआउट के लिए सरकार की ओर से सेट की गई मिनिमम रोलआउट ऑब्लिगेशन (MRO) की लिमिट पहले ही पूरी कर चुकी है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
बिना अतिरिक्त भुगतान के मिलेगा 5G का मजा
कंपनी ने बताया है कि मुंबई और बाकी नए शहरों में जिन एलिजिबल यूजर्स को 5G सेवाओं का फायदा दिया जाएगा, उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। यह नो-अडिशनल ऑफर उन सब्सक्राइबर्स के लिए लागू होगा, जिनके नंबर पर 299 रुपये या फिर इससे ज्यादा कीमत वाला प्लान ऐक्टिव है। इसके अलावा 451 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने यूजर्स को भी 5G सेवाएं ऑफर की जाएंगी।
बता दें, 5G डाटा पूरी तरह फ्री नहीं है और 28 दिनों में अधिकतम 300GB डाटा का कैप लागू होगा। कंपनी की कोशिश अपने मौजूदा यूजरबेस को बनाए रखने के अलावा नए यूजर्स को भी लुभाने की है। दरअसल, रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ने काफी पहले ही 5G सेवाएं रोलआउट कर दी थीं और देशभर में इनकी 5G सेवाओं का फायदा करोड़ों यूजर्स को दिया जा रहा है। इसका नुकसान Vi को हुआ और इसका यूजरबेस तेजी से कम हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।