मोबाइल की छिनतई
गिरिडीह में बुधवार रात एक युवक से मोबाइल की छिनतई हुई। श्याम कुंज के पास तीन बाइक सवार अपराधियों ने छात्र विमल टुडू का मोबाइल छीन लिया जब वह अपने रूम जा रहा था। घटना के बाद अपराधी झंडा मैदान की ओर भाग...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के झंडा मैदान-मधुबन वेजिज पथ पर श्याम कुंज के पास बुधवार की देर रात एक युवक से मोबाइल की छिनतई हुई है। मोबाइल छिनतई ताराटांड़ थाना क्षेत्र के ताराटांड़ निवासी विमल टुडू पिता मोतीलाल टुडू के साथ हुई है। विमल टुडू छात्र है और बरगंडा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के निकट किराये पर रहता है। विमल ने बताया कि रात लगभग नौ बजे वह मोबाइल पर बात करते-करते पैदल अपने रूम जा रहा था। इसी दौरान झंडा मैदान के तरफ से पीछे से बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और उसका मोबाइल झपट्टा मारकर छिन लिया और इसके बाद बाइक घुमाकर वापस झंडा मैदान की ओर भाग गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।