हमले मे मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि
मधेपुरा, निज प्रतिनिधि । कश्मीर के पहलाम में आतंकी हमले से लोगों में आक्रोश

मधेपुरा, निज प्रतिनिधि । कश्मीर के पहलाम में आतंकी हमले से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा ) ने कश्मीर मे आतंकी हमले मे मारे गए लोगो को एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्रद्धांजलि सभा के बाद न्याय मार्च कॉलेज गेट से भूपेंद्र मंडल चौक तक पहुंचा। आइसा जिला सचिव पावेल कुमार ने कहा कि पहलगाम हमला निंदनीय है। यह घटना भारत सरकार के खुपिया एजेंसी पर भी सवाल खड़ा करता है। साथ ही सरकार पर भी सवाल है कि इतनी संख्या मे आतंकवादी प्रवेश कैसे किया। मोदी सरकार सहित उनके प्रवक्ता हर चैनल पर आकर बोलते है धारा 370 हटाने के बाद सब सामान्य है तो फिर इतनी बड़ी घटना जो हूई इस पर गृहमंत्री का अब तक कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किए नैतिकता के आधार पर गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। वश्विवद्यिालय अध्यक्ष अरमान अली ने मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सरकार से जाति धर्म की राजनीति नहीं करने की बात कही। मौके पर आइसा मिडिया प्रभारी राजकिशोर राज, विकास कुमार, नीरज कुमार, अमर कुमार, राजू कुमार, रूपेश कुमार ,मनुउर अली, आशीष कुमार, सुबोध कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।