पहले भी हो चुका है बीज ढुलाई का तीन गुना भुगतान
Deoria News - देवरिया के कृषि विभाग में बीज ढुलाई के लिए पहले से तीन गुना भुगतान किया जा चुका है। 2017-18 में 37 लाख और 2018-19 में 1 करोड़ 12 लाख का भुगतान हुआ। वर्षों से बीज ढुलाई में अनियमितताओं का खेल चल रहा...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के कृषि विभाग में पहले बीज ढुलाई का तीनगुना भुगतान हो चुका है। वर्ष 2017 -18 में 37 लाख बीज ढुलाई का भुगतान किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2018 -19 में एक करोड़ 12 लाख का भुगतान किया गया। कृषि विभाग में सालों से बीज ढुलाई के नाम पर खेल चल रहा है। जांच होने पर ढुलाई के नाम पर बड़े खेल का खुलासा हो सकता है। जिले के किसानों को अनुदान पर खरीफ, रबी और जायद सीजन में बुवाई व प्रदर्शन करने को ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों से बीज का वितरण किया जाता है। जनपद में गोरखपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, सण्डीला आदि से धान, गेहूं, चना, मटर, सरसों, मोटा अनाज तथा ढ़ैचा आदि का बीज मंगाया जाता है। बीज पहले शहर के सीसी रोड स्थित कृषि विभाग के बफर गोदाम में आता है। वहां से सभी ब्लाकों के राजकीय बीज भंडारों पर ट्रकों से भेजा जाता है। बीज की ढुलाई कृषि विभाग के चयनित परिवहन ठेकेदार द्वारा किया जाता है। खरीफ 2017 में 1082 कुतल धान तथा रबी 2017-18 में 7830 कुंतल गेहूं, मटर, मसूर, तोरिया, चना का बीज जिले में आया। वहीं खरीफ-2018 में 1099 कुंतल धान, रबी-2018 में 13901 कुंतल गेहूं तथा दलहनी, तिलहनी का बीज आया था। इस तरह से खरीफ, रबी सीजन को मिलाकर वित्तीय वर्ष 2017-18 में 8912 कुंतल तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 15 हजार बीज की ढुलाई परिवान ठेकेदार द्वारा की गयी। वर्ष 2017-18 की अपेक्षा वर्ष 2018-19 में बीज ढुलाई दोगुना भी नहीं हुआ, लेकिन कृषि विभाग ने ठेकेदार को वित्तीय वर्ष 2017-18 से तीगुना भुगतान कर दिया गया। अन्य वर्षो में भी इसी तरह मनमाना भुगतान किया गया है। इसकी जांच होने पर बीज ढुलाई के नाम पर बड़े खेल का खुलासा हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।