सिद्ध पीठ मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर धाम पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू
Deoria News - देवरिया में मनोकामना पूर्ण श्री हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सात दिवसीय हनुमान चालीस पाठ का आयोजन किया गया है। यह पाठ 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक होगा। महंत परमात्मा दास महाराज ने कहा कि...

देवरिया, निज संवाददाता। मनोकामना पूर्ण श्री हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सात दिवसीय हनुमान चालीस पाठ का आयोजन किया गया है। यह पाठ छ: अप्रैल से शुरू होकर 12 अप्रैल को हनुमान जयंती तक किया जाएगा। पाठ के दूसरे दिन सोमवार को धूमधाम से भक्तों ने श्री हनुमान चालीसा पाठ किया। मंदिर के पीठाधीश्वर महंत परमात्मा दास महाराज ने कहाकि श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से समस्त संकटों का नास व हरण हो जाता है। जो भी भक्त श्री हनुमान जी महाराज को प्रेम व करुणा से श्री हनुमान चालीसा के द्वारा याद करता है, उसका जीवन धन्य हो जाता है। श्री हनुमान जी महाराज की परम कृपा प्राप्त होती है। प्रभु श्री हनुमान जी महाराज अपने शरण में आए हुए भक्त को श्री राम रस रूपी अमृत का पान करा देते हैं। श्री गोस्वामी तुलसी दास जी ने हनुमान चालीसा में लिखा है कि राम मिलाए राज पद दीन्हा। अर्थात एक मात्र हनुमान जी ही एक ऐसे देव है जो धन संपदा और एश्वर्य के साथ प्रभु की भक्ति प्रदान करते हैं। उतराधिकारी राजेश नारायण ने सभी भक्तों से आग्रह किया कि नित्य प्रति जब तक अखंड पाठ में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 11 पाठ की आहुति श्री हनुमान जी महाराज को प्रदान करे। इस अवसर पर राजस्थान से आए महामंडलेश्वर महंत रामाज्ञा दास, धर्मराज दास जी महाराज, श्रीराम पाण्डेय, विशाल, अनिल, प्रशांत श्रीवास्तव, नीतेश पाण्डेय, विशाल मद्धेशिया, श्रीनिवास पाण्डेय, सरोज तिवारी, दिनेश गुप्ता, संजीव तिवारी, रामानन्द पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।