लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत, मिल सकता है 200MP का कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी S25 एज लॉन्च से पहले इटली के ऑनलाइन स्टोर Zanetti पर देखा गया है। इस ऑनलाइन लिस्टिंग से फोन की कीमत लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 13 मई को लॉन्च हो सकता है।

सैमसंग का नया फोन- Samsung Galaxy S25 Edge पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। यह फोन 13 मई को लॉन्च हो सकता है। सैमसंग के इस डिवाइस को लेकर यूजर काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच इस अपकमिंग फोन की कीमत लीक हो गई है, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार लॉन्च से पहले सैमसंग का यह फोन इटली के ऑनलाइन स्टोर Zanetti पर देखा गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन के 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €1,362 (करीब 1,28,340 रुपये) है।
512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
ऑनलाइन स्टोर लिस्टिंग के अनुसार फोन के 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €1,488 (करीब 1,40,200 रुपये) है। शुरुआत में इस फोन की कीमत का जो अंदाजा लगाया जा रहा था, उससे यह काफी ज्यादा है। यूरोपियन मार्केट में सेल हो रहे S25+ के 256जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट की कीमत €1,247 (करीब 1,17,500 रुपये) है। वहीं, इसका 512जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट यूरोप में €1,372 (करीब 1,29,300 रुपये) का आता है। इस हिसाब से देखा जाए तो लिस्टिंग के अनुसार S25 Edge कंपनी के S25+ से €100 से भी ज्यादा महंगा होगा।
मार्केट्स के आधार पर निर्भर करेगी कीमत
ध्यान देने वाली बात यह है कि सैमसंग के इस फोन की कीमत मार्केट्स के आधार पर निर्भर करेगी। ऐसे में आन ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट प्राइसिंग को डायरेक्ट्ली अपने मार्केट के हिसाब से कन्वर्ट नहीं कर सकते ।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार सैमसंग का यह फोन 5.84mm थिक हो सकता है। इस हिसाब से यह सैमसंग का सबसे स्लिम फोन हो सकता है। यह फोन टाइटेनियम फ्रेम और स्क्रैच रेजिस्टेंट मटीरियल के साथ आ सकता है। लीक में फोन के टाइटेनियम आइसी ब्लू, टाइटेनियम जेट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर ऑप्शन देखा जा चुका है। प्रोसेसर के तौर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे सकती है।
साथ ही फोन 12जीबी तक की रैम ऑफर कर सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है। इसके अलावा इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिल सकता है। फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। बैटरी की जहां तक बात है, तो यह डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है।
(Photo: Chip)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।