7200mAh बैटरी वाला शक्तिशाली फोन, इसमें 50MP के तीन कैमरे, 16GB तक रैम भी, इतनी है कीमत
Honor GT Pro Launched: ऑनर ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर Honor GT Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन में 50 मेगापिक्सेल के तीन कैमरे हैं। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7200mAh की बड़ी बैटरी है।

Honor GT Pro Launched: ऑनर ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर Honor GT Pro को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन बड़ी बैटरी के साथ कई स्पेसिफिकेशन्स को पैक करता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल के तीन कैमरे हैं और 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार वेरिएंट में आता है और इसमें 16GB तक रैम है। फोन में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 7200mAh की बड़ी बैटरी है। कितनी है ऑनर के इस नए फोन की कीमत और फोन में क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...
Honor GT Pro में क्या खास
नए फोन में 6.78-इंच 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4320 हर्ट्ज PWM डिमिंग, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 2,700Hz टच सैंपलिंग रेट है। ऑनर नई ओएसिस आई प्रोटेक्शन तकनीक भी दे रहा है, और मजबूती के लिए फोन के डिस्प्ले को कुनलुन जैसा ग्लास से पैक किया है। फोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस है, जिसे LPDDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोन में फास्ट चार्जिंग के साथ हैवी बैटरी
ऑनर जीटी प्रो में 7200mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में वोल्टेज रेगुलेशन के लिए सेल्फ डेवलप्ड चिप और एन्हांस एनर्जी एफिशियंसी के लिए ऑनर E2 चिप भी है। ऑनर फैंटम इंजन की बदौलत, फोन फ्लैगशिप लेवल की रिकॉर्ड बैटरी लाइफ देने के लिए AI का भी इस्तेमाल करता है। फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल वाइड मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए भी फोन में 50 मेगापिक्सेल कैमरा है।
फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में एंड्रॉयड 15 ओएस पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 कस्टम स्किन, वाईफाई 7, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, स्टीरियो स्पीकर और एक आईआर सेंसर शामिल हैं। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है।
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स - आइस क्रिस्टल व्हाइट, फैंटम ब्लैक और इग्निशन गोल्ड में लॉन्च किया है। फोन के बॉक्स में चार्जिंग ब्रिक, एक सॉफ्ट केस और एक प्री-एप्लाइड प्रोटेक्टिव फिल्म मिलती है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन चार कॉन्फिगरेशन में आता है।
इसके 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (करीब 43,000 रुपये), 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 46,700 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 50 हजार रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (करीब 56,000 रुपये) है। ऑनर लॉन्च ऑफर के तहत हर वेरिएंट पर 500 युआन (करीब 5800 रुपये) की छूट भी दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।