पिता ने शराबी बेटे को जेल भिजवाया, परेशान थे सभी
सौरिया गांव में एक पिता ने अपने शराबी पुत्र के द्वारा घर में माता-पिता और पत्नी के साथ मारपीट और गाली-गलौज से परेशान होकर उसे जेल भेज दिया। मंगलवार रात को बेटे ने फिर से हंगामा किया, जिससे पिता ने...

डंडखोरा, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र अंतर्गत सौरिया गांव के एक पिता ने अपने पुत्र द्वारा शराब पीकर रोज घर में माता-पिता एवं पत्नी के साथ मारपीट करना ,गाली गलोज करना, घर में तोड़फोड़ से त्रस्त आकर जेल भेज दिया। मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे घर में हर रोज की भांति पुत्र के द्वारा हंगामा किया तथा अपने माता-पिता एवं पत्नी के साथ मारपीट किया।घर में तोड़फोड़ मचाया इससे परेशान होकर पिता ने डंडखोरा थाना को इसकी सूचना दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो ने बताया कि पिता द्वारा अपने पुत्र पर घर में गाली गलौज मारपीट को लेकर आवेदन दिया है। पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।