Bajrang Dal Protests Against Islamic Terrorism in Pahalgam Kashmir आतंकवादी हमले के खिलाफ बजरंग दल ने िकया प्रदर्शन, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBajrang Dal Protests Against Islamic Terrorism in Pahalgam Kashmir

आतंकवादी हमले के खिलाफ बजरंग दल ने िकया प्रदर्शन

फारबिसगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार के विरोध में इस्लामिक आतंकियों का पुतला जलाया। पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि यह घटना सभी हिंदुओं के लिए चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 24 April 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवादी हमले के खिलाफ बजरंग दल ने िकया प्रदर्शन

फारबिसगंज। कश्मीर के पहलगाम में इस्लामिक आतंकियों के द्वारा हिंदुओं के साथ किये गए नरसंहार के विरोध में बुधवार की संध्या फारबिसगंज पोस्ट ऑफिस चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकियों का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा कि कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस तरह से हमारे निहत्थे हिंदू भाईयों से धर्म पूछ कर उनका नरसंहार किया गया, यह देश के समस्त हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हमारे देवी-देवताओं के हाथों में अस्त्र-शस्त्र बहुत कुछ संदेश दे रही है। सरकार इस घटना का तुरंत जवाब दे, अन्यथा हिंदू समाज आंदोलन को बाध्य होगा। श्री सोनी ने कहा हिंदुओं के साथ इतनी बड़ी घटना हो रही है मगर देश में रह रहे भाईचारा की बखान करने वाले लोग भी चुप्पी साधे बैठे हैं। इस मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी के अलावे नवीन केसरी,उमाशंकर चौधरी, संजय रजक,नंदन ठाकुर,विक्रम राय, अमित सिंह, अंकित गुप्ता,विनय रजक,संजय सिंह,राजा कुमार, विकास कुमार,अर्जुन मिश्रा,सोनू राय,चंदन सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।