Murder Case in Lalpur Three Arrested Including Wife of Victim Dhansh Verma प्रधान पिता की हत्या के मामले में पत्नी व उनके दो भाईयों को भेजा जेल, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMurder Case in Lalpur Three Arrested Including Wife of Victim Dhansh Verma

प्रधान पिता की हत्या के मामले में पत्नी व उनके दो भाईयों को भेजा जेल

Shahjahnpur News - गांव लालपुर में धनेश वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को उसकी पत्नी प्रीति वर्मा और दो अन्य को गिरफ्तार किया। आरोप है कि प्रीति और उसके परिवार ने मिलकर धनेश की हत्या की थी। पुलिस अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 24 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
प्रधान पिता की हत्या के मामले में पत्नी व उनके दो भाईयों को भेजा जेल

गांव लालपुर में धनेश वर्मा की हत्या करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति वर्मा और दो सालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। सत्येंद्र वर्मा ने बताया था कि 17 अप्रैल को उसके बड़े भाई धनेश वर्मा के साथ भाभी प्रीति, भाभी की मां, पिता, दो सगे भाइयों ने मिलकर पिटाई की थी। बाद में आरोपियों ने भाई धनेश वर्मा की हत्या कर दी थी। और शव फांसी के फंदे पर लटका दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट को कर ली। बुधवार दिन में करीब 11 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुटार-मैलानी रोड पर बाबा चौराहा के सामने यात्री टीन शेड के पास धनेश वर्मा की पत्नी प्रीति देवी, साले देवेंद्र वर्मा उर्फ राजा, प्रियांशु उर्फ सीटू को पकड़ लिया और थाने ले आये। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रीति देवी के साथ उसका सात माह का बेटा ज्ञानेंद्र भी साथ में गया हुआ है। पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत, दरोगा रतीराम, संजय कुमार, राहुल दयाल, गुंजन टीम में मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।