65 इंच तक के तीन धांसू Smart TV लाया शाओमी, कीमत 29,999 से शुरू, ₹3000 कैशबैक
नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपनी नई Xiaomi QLED TV X Pro Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में तीन साइज के टीवी मॉडल- 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। देखें कीमत औरक फीचर्स की डिटेल

नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपनी नई Xiaomi QLED TV X Pro Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में तीन साइज के टीवी मॉडल- 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। ये तीनों टीवी 4K QLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि इस टीवी में यूजर को वाइब्रेंट और शार्प विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। डिस्प्ले में एचडीआर10+ का सपोर्ट मिलता है, साथ ही इसमें डोल्बी विजन का सपोर्ट भी मिलता है। आखों की सुरक्षा के लिए इसमें आई केयर मोड दिया गया है। यह गूगल टीवी ओएस पर काम करते हैं। दमदार और क्रिस्टल क्लियर साउंड के लिए टीवी में 34W साउंड आउटपुट वाले स्पीकर लगे हुए हैं, जो डोल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ आते हैं।

तेज प्रोसेसर और हैवी रैम
तेज और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए टीवी में A55 क्वाक कोर प्रोसेसर दिया गहया है, जिसे 32GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। गेमिंग के दौरान, स्मूद परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज गूम बूस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें गूगल कास्ट और ऐप्पल एयरप्ले 2 का सपोर्ट भी मिलता है। टीवी को आवाज के जरिए भी चलाया जा सके, इसके लिए टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। शाओमी ने नए टीवी के साथ नया रिमोट भी दिया है, जो नए तरह से डिजाइन किया गया है, जिसमें कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म के शॉर्टकट बटन मिल जाते हैं।

अलग-अलग मॉडल की कीमत
इसके 43 इंच मॉडल की कीमत 29,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 42,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 61,999 रुपये है। सभी मॉडल 16 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। ग्राहक इन्हें एमआई डॉ कॉम, शाओमी रिटेल और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। कंपनी इन पर 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है। HDFC बैंक कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 3000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
43 इंच और 55 इंच मॉडल पर 2000 रुपये तक कैशबैक के लिए एलिजिबल हैं जबकि 65 इंच मॉडल 3000 रुपये तक कैशबैक के लिए एलिजिबल है। यानी बैंक ऑफर के बाद 43 इंच मॉडल की प्रभावी कीमत 28,999 रुपये रह जाएगी। इवेंट में कंपनी ने बताया कि Xiaomi QLED TV A Pro 32 इंच मॉडल मई 2025 में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।