Massive Devotion at Shri Shiv-Hanuman Temple Yagna in Patthalgadda जगरनाथी में महायज्ञ का आज पांचवा दिन, प्रतिमाओं की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMassive Devotion at Shri Shiv-Hanuman Temple Yagna in Patthalgadda

जगरनाथी में महायज्ञ का आज पांचवा दिन, प्रतिमाओं की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

जगरनाथी में महायज्ञ का आज पांचवा दिन, प्रतिमाओं की आज होगी प्राण प्रतिष्ठाजगरनाथी में महायज्ञ का आज पांचवा दिन, प्रतिमाओं की आज होगी प्राण प्रतिष्ठाजग

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 25 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
जगरनाथी में महायज्ञ का आज पांचवा दिन, प्रतिमाओं की आज होगी प्राण प्रतिष्ठा

पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह पंचायत के जगरनाथी में चल रहे श्री श्री 108 श्री शिव-हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का गुरुवार को चौथे दिन भी श्रद्धालुओं की काफ़ी उमड़ पड़ी। यह पांच दिवसीय महायज्ञ के मौके पर प्रचण्ड गर्मी में भी भगवान के प्रति लोगों की श्रद्धा और अधिक बढ़ गई है। 25 अप्रैल को प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा के बाद हवन व महायज्ञ का पूर्णाहुति की जायेगी। जिसे लेकर श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि चौबीसों घंटे हरि कीर्तन करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं वहीं देर संध्या से चल रहे प्रतिदिन कथा वाचक को सुनने के लिए पत्थलगड्डा प्रखण्ड सहित सिमरिया प्रखण्ड क्षेत्र के कई गांवों से भी काफ़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।महाआरती, प्रवचन और भंडारा का भी आयोजन हो रहा है।वहीं महायज्ञ में प्रवचन के लिए हरिद्वार से पूज्य प्रेमा देवी मधु श्री उपाध्याय, अयोध्या धाम से मोनी बाबा श्री अवधेशदास जी महाराज व अन्य संतों का भी आगमन हुआ है जिनके कथा वाचन में काफ़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते नज़र आ रहे हैं। जबकि गुरुवार को प्रतिमाओं के नगर भ्रमण पर जगरनाथी में काफ़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए, जहां पर महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण के दौरान भक्ति गानों पर थिरकते हुए नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।