तेज आंधी के साथ जिले में जगह-जगह हुई बारिश
Jaunpur News - जौनपुर में गुरूवार की सुबह मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी के बाद हुई बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के गेहूं के बोझ को उड़ाया और आम के बौर को गिरा दिया। शहरी इलाके में भी हल्की फुहार पड़ी।...
जौनपुर। जिले में गुरूवार की सुबह से ही बदली छायी थी। अचानक 11 बजे मौसम बदला और तेज आंधी के बाद बूंदाबादी शुरू हो गयी। ग्रामीण अंचलो में करीब बीस मिनट तक बारिश हुई। आंधी के बाद बारिश से मौसम में भी बदलाव आ गया। शहरी इलाके में पांच मिनट के लिए हल्की फूहार पड़ी। ग्रामीण अंचलों से मिली सूचना के मुताबिक किसानों के गेंहू के बोझ तेज हवा के कारण उड़ गए। किसानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आम के बौर भी काफी मात्रा में छर गए। छोटे-छोटे आम गिर गए। शहर में घरों के बाहर डाले गए कपड़े दूसरे के छतो पर उड़ के पहुंच गए। सड़क पर चलने वाले लोगों को आंधी में काफी समस्या हुई। मौसम के जानकारों का कहना है कि यह मौसम और भी खराब हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।