बांग्लादेशी हिंदू दलितों के लिए भाजपा ने उठाई आवाज, कांग्रेस-सपा-टीएमसी पर सीएम योगी ने साधा निशाना
- भारतीय जनता पार्टी ने आज भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान का शुभारंभ किया। राजधानी लखनऊ के भागीदारी भवन में रविवार को आयोजित अभियान की कार्यशाला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सपा और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा।

भारतीय जनता पार्टी ने आज भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान का शुभारंभ किया। राजधानी लखनऊ के भागीदारी भवन में रविवार को आयोजित अभियान की कार्यशाला को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य तथा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव प्रकाश ने संबोधित किया। अपने संबोधन में सीएम योगी ने टीएमसी, कांग्रेस और सपा पर निशाना साधा और कहा कि बांग्लादेशी हिंदू दलितों के लिए केवल भाजपा ने आवाज उठाई है।
अभियान के तहत रविवार को बाबा साहब के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। डा. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को पूरे प्रदेश में पूरे राजकीय सम्मान के साथ मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस विशेष अवसर पर जिलों में भव्य समारोह, विचार गोष्ठियों एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, आज आंबेडकर सम्मान समारोह में सीएम योगी ने राज्यसभा सांसद बृजलाल की एक किताब का जिक्र करते हुए कहा कि 3 साल पहले राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने एक किताब लिखी थी। वो किताब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और आजादी के समय के दो महान दलित योद्धाओं के तुलनात्मक अध्ययन पर आधारित थी। एक तरफ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे और दूसरी तरफ योगेंद्र नाथ मंडल। योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया था लेकिन वो वहां एक साल भी नहीं रह पाए। योगेंद्र नाथ मंडल के किए की सजा आज भी बांग्लादेशी हिंदू भुगत रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले सभी प्रताड़ित और प्रताड़ित हिंदू दलित हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और टीएमसी में से किसी भी राजनीतिक दल ने बांग्लादेशी हिंदुओं के पक्ष में आवाज नहीं उठाई। केवल बीजेपी ने उनके पक्ष में आवाज़ उठाई। हमें हर हिंदू की रक्षा करनी है।
वहीं, जयंती से एक दिन पूर्व प्रदेश के समस्त पार्कों एवं स्मारकों की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी, जहां महापुरुषों, राष्ट्रनायकों की प्रतिमाएं स्थापित हैं। इस अभियान में स्थानीय जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी भी सहभाग करेंगे। 14 अप्रैल को जिलों के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे। उनके जीवन व कृतित्व पर आधारित विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें डॉ. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया जाएगा।