अपना आशियाना बनाने को विधायक नसीम सोलंंकी के ननदोई के घर की थी चोरी, चोर ने किया कबूल
- आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसे अपना आशियाना बनाना था इसलिए दूसरे के घरों में चोरी करता था। साथियों के साथ मिलकर चोरी कर माल बेचकर रकम जमा करता था। पुलिस के मुताबिक अभी भी सरगना समेत चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ की तलाश हो रही है।
कानपुर के जाजमऊ में सपा विधायक नसीम सोलंकी के ननदोई टेनरी संचालक जावेद आलम के घर 90 लाख की चोरी में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस दो को जेल भेज चुकी है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपना आशियाना बनाना था इसलिए दूसरे के घरों में चोरी करता था। साथियों के साथ मिलकर चोरी कर माल बेचकर रकम जमा करता था। पुलिस के मुताबिक अभी भी सरगना समेत चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ की तलाश हो रही है। सरगना की स्कॉर्पियो से आरोपी वारदात करने गए थे।
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया जाजमऊ में सात फरवरी को जावेद आलम के घर तीन नकाबपोश ने प्रथम तल में घुसकर सोने-चांदी के आभूषणों और ढाई लाख रुपये समेत 90 लाख के माल पार कर दिया था। पुलिस पहले ही फुटेज के आधार पर गुजैनी पतरसा निवासी सागर सिंह उर्फ गुर्जर और दबौली निवासी विक्रम उर्फ विक्की को जेल भेज चुकी है। तीसरे आरोपी दबौली गांव निवासी सूरज वर्मा को शुक्रवार रात जाजमऊ फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी पूर्वी ने बताया फुटेज में आरोपी सूरज कैद हुआ था। उसी के आधार पर उसे धरा गया। पुलिस ने 1.85 लाख रुपये, एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। डीसीपी पूर्वी ने बताया सूरज पर किदवई नगर थाने में भी चोरी का मामला दर्ज है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले सर्राफ और जिस स्कार्पियो से आरोपित आये थे। गाड़ी मालिक नीरज चौहान की तलाश की जा रही है। गैंग का छोटू सरगना है।
सरगना ने बनाई थी योजना
पूछताछ में सामने आया है सरगना नीरज उर्फ छोटू ने चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए जावेद आलम के घर के पीछे रहने वाले रामू जायसवाल के घर की छत से चोर मकान की छत में घुसे थे। इससे पहले रामू के पड़ोसी रिटायर बैंक कर्मी विपिन चन्द्र मिश्रा के मकान में घुसकर नातिन का स्कूल बैग से किताबें फेंक उसी बैग में माल भरकर ले गये थे। आरोपित ने बताया नीरज को चमड़ा कारोबारी के घर के बारे में जानकारी थी।
औरैया में बेचे 50 लाख रुपये के जेवर
सूरज ने बताया साथी सागर सिंह और विपिन ने चोरी के बाद 50 लाख के जेवर औरैया में जीजा नाम के व्यक्ति को बेचा। जिससे मिली रकम कोे आपस में बांट लिया था। सूरज ने बताया जीजा की पूरी जानकरी दोनों साथियों के पास है।