was there a conspiracy to burn policemen alive in kanpur report on self immolation attempt reveals कानपुर में थी पुलिसवालों को जिंदा जलाने की थी साजिश? आत्‍मदाह की कोशिश पर रिपोर्ट में खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़was there a conspiracy to burn policemen alive in kanpur report on self immolation attempt reveals

कानपुर में थी पुलिसवालों को जिंदा जलाने की थी साजिश? आत्‍मदाह की कोशिश पर रिपोर्ट में खुलासा

  • कानपुर के मछरिया में शुक्रवार को जामा मस्जिद के सामने कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उनमें से एक युवक ने आत्मदाह के इरादे से खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था। पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ कर 24 पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुर दक्षिणSun, 13 April 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर में थी पुलिसवालों को जिंदा जलाने की थी साजिश? आत्‍मदाह की कोशिश पर रिपोर्ट में खुलासा

वक्फ संशोधन कानून के विरोध में कानपुर की मछरिया स्थित जामा मस्जिद के बाहर आत्मदाह की कोशिश के पीछे बड़े खौफनाक इरादे थे। बवाली वहां पुलिस को ही जिंदा जलाने वाले थे। ऐन वक्त पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर इस भीड़ के मंसूबे ध्वस्त कर दिए। पुलिस द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

मछरिया में शुक्रवार को जामा मस्जिद के सामने कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उनमें से एक युवक ने आत्मदाह के इरादे से खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया था। पुलिस ने चार लोगों को पकड़ कर 24 पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। केस के वादी सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा की तहरीर के मुताबिक आत्मदाह की आड़ में आरोपित पुलिस कर्मियों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाना चाहते थे।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस को सुधारने की हमारी कोशिश है…; सड़क पर नमाज बैन को लेकर बोले जयंत

उन्होंने कई पुलिसकर्मियों पर तेल उड़ेल भी दिया था। पुलिस के मुताबिक इस साजिश में क्षेत्रीय समर्थन जुटाने के लिए कई युवक समूह बनाकर जुमे की पूर्व संध्या पर लोगों के घर गए थे। युवकों ने कहा था कि कल कुछ बड़ा करना है। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किए गए चार युवकों को जेल भेज दिया। अन्य युवकों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर आया था

मछरिया की जामा मस्जिद के बाहर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कुछ युवकों ने पोस्टर बैनर व हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में नौबस्ता पुलिस ने दरोगा दीपक शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक नमाज खत्म होने के बाद लोग घर लौटने लगे। उसी दौरान करीब 20 से ज्यादा लोगों की भीड़ वक्फ संशोधन कानून के विरोध वाले बैनर हाथों में लेकर सड़क पर उतर आई। नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। सड़क से हटने को कहा तो उग्र हो गए। नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष सिंह और अतिरिक्त निरीक्षक नदीम अहमद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल हरगोविन्द सिंह, प्रदीप परिहार, कांस्टेबल संजय तिवारी, विपिन कुमार, चालक अभिमन्यु अवस्थी मौके पर पहुंचे।

सभी ने भीड़ में शामिल युवाओं को समझाने की कोशिश की। इसी दौरान काला कुर्ता पहने मोहम्मद सैफ हाथ में प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल लेकर आ गया और अपने ऊपर डालने लगा। उसे रोकने गए पुलिस वालों पर भी पेट्रोल फेंकने लगा जो कि हेड कांस्टेबल संजय तिवारी और विपिन कुमार के ऊपर पड़ा। इसके बाद युवक ने पुलिस कर्मियों को जलाकर मार देने नीयत से माचिस निकाली तभी सक्रियता दिखाते हुए उसे दबोच लिया गया। सैफ के गिरफ्त में आते ही प्रदर्शन कर रहे अन्य युवक भाग निकले। पुलिस ने मौके से सैफ और रेहान को गिरफ्तार किया था जबकि देर रात यशोदा नगर के अदनान खान और हंसपुरम के मोहम्मद साहिल को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:'तुम बच्‍चा नहीं पैदा…', प्रेमी से बतियाते पकड़ाई पत्‍नी ने पति को किया शर्मसार

इंस्टाग्राम पर वायरल की थी रिजेक्ट वक्फ बोर्ड की पोस्ट

सोशल मीडिया पर जुमे से एक दिन पहले की रात्रि को एक युवक ने रिजेक्ट वक्फ बोर्ड लिखा पोस्टर भी इंस्टाग्राम पर डालकर वायरल किया था। नौबस्ता सर्किल की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एलआईयू को भी इसकी जानकारी नहीं हुई और पुलिस कर्मियों को जिंदा जलाकर मारने तक की साजिश रचने का दुस्साहस कुछ युवकों ने कर डाला।

खुद को मुजाहिदीन लिखता है सैफ

पुलिस के मुताबिक सैफ इलाके में खुद को मुजाहिद्दीन नाम से बुलवाता है। सैफ ने ही मुजाहिद्दीन अंजुमन कमेटी बनाई। ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा। लोगों को विरोध करने के लिए उकसाया। प्रदर्शन में मछरिया के ही रहने वाले वारिस, सरताज, इमरान, इसराइल, मोहम्मद अदनान, मोहम्मद साहिल व अन्य 15 लोग थे।