धूल भरी आंधी, गरज चमक के साथ जमकर हुई बरसात
Mirzapur News - मिर्जापुर में रविवार को मौसम ने अचानक बदलाव किया, जिससे धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बेमौसम बारिश ने किसानों की गेहूं की कटाई और मड़ाई के कार्य को प्रभावित किया। किसान बारिश से...
मिर्जापुर,संवादादाता। मौसम ने रविवार को अचानक करवट ले लिया। सुबह सात बजे धूल भरी आंधी,गरजे चमक के साथ बरसात होने लगी। बेमौसम बरसात का सबसे ज्यादा मार रबी के सीजन की मुख्य फसल गेहूं की कटाई,मड़ाई में लगे किसानों पर पड़ी। खेत में गेहूं की कटाई कर रहे मजूद बरसात होते ही भाग कर खुद को भीगने से बचाया। तो गेहूं के बोझ,भूसा को भीगने से बचाने की जुगत में तिरपाल आदि से ढंकने में लग रहे। यही नहीं जिन किसानों के गेहूं की थ्रेसर में मड़ाई चल रही थी वे बरसात होते ही गेहूं के दान,बाझ, और भूसा प्लास्टिक,तिरपाल से आदि से ढंकर मड़ाई कर बंदकर दिया। लगभग एक घंटे तक हुई बारिश में खेतों की मिट्टी और गेहूं के बालियों से लेकर उनके डंठल नम हो गए।
भींगने के बाद न तो गेहूं की कटाई और मड़ाई कार्य पूरी तरह से ठप हो गया। किसानों का कहना है कि आंधी और बरसात के वजह से जिस रफ्तार से खेतों में गेहूं की कटाई और मड़ाई में जुटे थे वह रविवार को पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि चार-पांच दिनों से पुरवा हवा ने थोड़ी रूकावट पैदा किया था। आज सुबह ज्यों ही पछुआ हवा चली तो किसानों को लगा अब राहत मिलेगी,थोड़ी ही देर में धूल भरी आंधी और काले बादलों के साथ बरसात ने किसानों के अरमानों पर वज्रपात कर दिया। कटाई में लगे किसान खेतों से निकल कर अपनी फसलों के नुकसानी का तमाशा देख रहा था। बरसात से जो गेहूं की फसल काटकर किसान खेत इकट्ठा कर मड़ाई के इंतजार में था या खेतों में कटाई कर रहा था वो फसल भीग गया।…
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।