स्वास्थ्य केंद्र के पास दूषित पानी से परेशानी
Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास दूषित जमा होने से

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास दूषित जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इससे संक्रामक रोगों के होने की भी आशंका बढ़ गई है। साथ ही बाउंड्री वाल टूटने से छुट्टा मवेशी भी परिसर में घुस जाते हैं। इससे मौके पर मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों ने साफ- सफाई के साथ बाउंड्री के मरम्मत की मांग की है।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में जगह-जगह गंदा पानी जमा होने और कूड़ा करकट होने से मच्छरों प्रकोप बढ़ गया है। इससे संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका हो गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र की दीवार भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। छुट्टा मवेशी घुस जाते हैं। कई बार तो लोग इन मवेशियों घायल भी हो गए हैं। स्वच्छता के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। लोगों ने चेताया कि जल निकासी की व्यवस्था और सफाई नहीं कराई गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मामले में मेडिकल आफिसर शिवकुमार ने बताया कि सभी समस्याओं को उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।