Tragic Car Accident Claims Lives of Two Women Five Injured in Family Return from Wedding बेकाबू वाहन की टक्कर से कार सवार दो महिलाओं की मौत, पांच घायल, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsTragic Car Accident Claims Lives of Two Women Five Injured in Family Return from Wedding

बेकाबू वाहन की टक्कर से कार सवार दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

Kannauj News - गुरसहायगंज में शादी समारोह से लौटते समय एक ही परिवार के सात लोगों की कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो महिलाएं मौके पर ही मृत हो गईं, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजTue, 22 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू वाहन की टक्कर से कार सवार दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

गुरसहायगंज, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस अपने घर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों को सोमवार सुबह अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई₹। जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को हटवा कर वाहनों का आवागमन शुरू कराया। फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद के गांव नगला अनूप निवासी सुशील पुत्र खुशीराम (34), रानी पत्नी यशपाल (32), नेहा पत्नी सुशील (30) श्रेया पुत्री महावीर (06), सिया पुत्री महावीर (08), गुड़िया पुत्री सुशील (03) व शनि पुत्र यशपाल (11) के साथ हरदोई के बिलग्राम में अपनी रिश्तेदार की शादी से वापस सोमवार की सुबह घर लौट रहे थे। तभी गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी सराय प्रयाग के ग्राम औराई के सामने हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने कार में समाने से टक्कर मार दी। जिससे कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रानी पत्नी यशपाल (32) व नेहा पत्नी सुशील (30) को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना परिजनों को मिलते ही उनमें कोहराम मच गया। उनका रो-रो कर बुरा हाल था। चौकी प्रभारी ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी के सहयोग से टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।