Palwal Administration Takes Action to Alleviate Traffic Congestion on Delhi-Agra Highway हाईवे पर जाम खत्म करने के लिए अतिक्रमण हटेगा, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsPalwal Administration Takes Action to Alleviate Traffic Congestion on Delhi-Agra Highway

हाईवे पर जाम खत्म करने के लिए अतिक्रमण हटेगा

पलवल में, दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग और शहर की सड़कों पर जाम से राहत के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अतिक्रमण हटाने, सड़क मरम्मत, और ट्रैफिक लाइट लगाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 22 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर जाम खत्म करने के लिए अतिक्रमण हटेगा

पलवल। दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे और शहर की सड़कों पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि बघौला क्षेत्र में सर्विस लाइन का सर्वे कर स्थायी समाधान निकाला जाए और शहर से अतिक्रमण हटाया जाए। सोमवार को उपायुक्त ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बघौला के पास नेशनल हाईवे की दोनों ओर बनी सर्विस लाइन पर अकसर पानी भरने और गड्ढों की वजह से वाहन धीरे चलते हैं, जिससे जाम लग जाता है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी मौके का निरीक्षण कर पानी निकासी और सड़क मरम्मत का स्थायी समाधान करें। उपायुक्त ने बताया कि शहर के कई इलाकों में जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण, रॉन्ग पार्किंग, रेहड़ियों की भरमार और ट्रैफिक लाइटों की कमी है। उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाए और साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। साथ ही चौक-चौराहों पर जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइटें लगवाने के भी निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि पीक ऑवर्स में ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाई जाए और सड़कों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने एनएचएआई अधिकारियों से कहा कि हाईवे पर जाम लगने वाले बिंदुओं का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट दें और जरूरी उपाय सुझाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन, एसडीएम ज्योति, डीएमसी मनीषा शर्मा, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, तहसीलदार प्रेमप्रकाश सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।