Train Delays Cause Inconvenience for Passengers in Muradabad दो समर स्पेशल सहित 10 ट्रेनें लेट, यात्री परेशान, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTrain Delays Cause Inconvenience for Passengers in Muradabad

दो समर स्पेशल सहित 10 ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

Moradabad News - मुरादाबाद में रविवार को कानपुर और गोरखपुर रेल ब्लॉक के बीच ट्रेनों की देरी ने यात्रियों को परेशान किया। लखनऊ से आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें विलंबित रहीं, जिसमें शहीद एक्सप्रेस 3 घंटे और समर स्पेशल 2.5...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 13 April 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
दो समर स्पेशल सहित 10 ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

मुरादाबाद। कानपुर, गोरखपुर रेल ब्लॉक के बीच रविवार को ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को परेशान किया। लखनऊ की ओर से आने वाली 10 से अधिक ट्रेनें यहां विलंब से पहुंचीं। रेल प्रबंधन का तर्क है कि दूसरे मंडल से गाड़ियों लेट चल रही हैं। शहीद एक्सप्रेस ठीक 3 घंटे विलंब से पहुंची। इसके यहां पहुंचने का समय 6:03 है, जबकि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाले समर स्पेशल के यात्रियों को ट्रेन का लंबा इंतजार करना पड़ा। इस गाड़ी को यहां सुबह 7:17 बजे पर आना था और यह गाड़ी 9:45 बजे पर यहां पहुंची। जनसाधारण एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे प्रभावित रही। चंडीगढ़ मेल 7:35 बजे की जगह 10:00 बजे आई। दुर्गियाना एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से पहुंची। सप्ताह में दो दिन चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 8:28 की जगह 10:09 बजे पहुंची। चंडीगढ़ समर स्पेशल 3:30 घंटे की विलंब से यहां पहुंची। इस ट्रेन को यहां सुबह 8:00 बजे आना था। किसान एक्सप्रेस के यात्रियों को 30 मिनट इंतजार करना पड़ा और पंजाब मेल 9:52 बजे की जगह पर 11:45 बजे पर आई। साबरमती साप्ताहिक एक्सप्रेस 2:55 की जगह 3:28 बजे पहुंचेगी। जबकि तड़के यहां आने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 3:40 की जगह पर 5:53 बजे पर पहुंची।

स्टेशन अधीक्षक महेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे रीजन में कोई रेल ब्लॉक नहीं है। ट्रेनें बाहर से ही देरी से आई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।