कच्चे मकान के बड़ेर में रस्सी के फंदे से झूल कर युवक ने की खुदकुशी
Mirzapur News - मड़िहान के गोपालपुर गांव में 15 वर्षीय अजय उर्फ डब्बू का शव बड़ेर में लटका मिला। उसकी मां काम पर गई थी और वह नाना के घर रह रहा था। शनिवार रात उसने फांसी लगाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

मड़िहान, हिंदुस्तान संवाद l थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में 15 वर्षीय किशोर का घर के अंदर बड़ेर में फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई l सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घोरावल थाना क्षेत्र के पिपरवार गांव निवासी पप्पू का 15 वर्षीय पुत्र अजय उर्फ डब्बू पिता की दिमाकी हालत खराब होने पर अपने मां मंजू के साथ गोपालपुर गांव निवासी नाना बंसरूप के घर रहने लगा था l जहां उसके नाना ने अलग घर बनवा दिया था l उसी घर वह अपनी मां के साथ रहता था l एक सप्ताह पूर्व जीवको परिजन के लिए किशोर की मां मिर्जापुर काम करने चली गई l शनिवार की रात अजय उर्फ डब्बू कच्चे मकान के लकड़ी के बड़ेर से रस्सी बांधकर फांसी के फंदे से झूल गया l जिससे अजय उर्फ डब्बू की मौत हो गई l रविवार की सुबह नाना घर पहुंचे तो नाती का शव फंदे से लटकता देख चीखने-चिल्लाने लगे l ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस बड़ेर से लटक रहे किशोर के शव को नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है l ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक किशोर का घोरावल थाना क्षेत्र के किसी गांव की लड़की से प्रेम चल रहा था l घर में जब वह अकेला रहता था तो लड़की आती थी और चली जाती थी l मृतक किशोर दो बहनों में इकलौता भाई था l इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रदीप सिंह का कहना है कि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है l रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।