महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
काशीपुर में कांग्रेस ने महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने...
काशीपुर। लगातार बढ़ रही महंगाई, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महानगर कांग्रेस ने प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला फूंका l रविवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेसी महाराणा प्रताप चौक में एकत्र हुए l उन्होंनेकेन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर है और सरकार गैस के दाम बढ़ा रही है। पहले से मंहगाई से परेशान आम लोगों पर और मार पड़ी है। गरीब, मध्यमवर्ग इस सरकार को अपना वोट देने की कीमत अदा कर रहा है। यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हित में गरीबों का गला घोंट रही है। डूबती अर्थव्यवस्था के बीच कॉर्पाेरेट मित्रों को बचाने के लिये इस सरकार का एक मात्र शिकार देश का आम नागरिक है। कांग्रेस सरकार के दौर में भाजपा के जो लोग महंगाई का रोना रोते थे आज वो आंख बंद करके सो रहे हैं। महंगाई से जनता पहले ही त्रस्त थी अब पिछले दिनों मोदी के मित्र कहे जाने वाले ट्रंप ने टैरिफ थोपकर भारत को आर्थिक चोट पहुंचाने का काम किया है। निकट भविष्य में आर्थिक मंदी के संकेत मिलने लगे है। कहा कि अगर सरकार नें मूल्यवृद्धि वापस नहीं ली तो कांग्रेस बड़ा संघर्ष करेगी। यहां संदीप सहगल,रोशनी बेगम, इंदुमान, रवि ढींगरा,अब्दुल कादिर, अफसर अली ,महेंद्र बेदी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, अजीम बेग, राशिद फारुकी ,हनीफ गुड्डू ,प्रीत बम ,अनिल शर्मा ,दीपक गुप्ता ,नौशाद हुसैन आदि मौजूद रहेl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।