नो इंट्री में बड़े वाहनों के घुसने लग रहा जाम, बढ़ी परेशानी
Bhadoni News - गोपीगंज में नो इंट्री के पालन न होने के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है। शनिवार को एक बड़े वाहन के अंजही खड़हट्टी और सदर मोहाल में आने से जाम लगा, जिससे लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोग...

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर में नो इंट्री का पालन न होने के कारण आए दिन जाम के झाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। शनिवार को एक बड़े वाहन के अंजही खड़हट्टी मोहाल एवं सदर मोहाल में आने के कारण जाम लगा रहा। इस दौरान वाहन सवार रेंगते हुए देखे गए। इसके चलते लोगों को दुश्वारी का सामना करना पड़ा।
जिले का प्रमुख व्यवसायिक नगर गोपीगंज है। जीटी रोड से जुड़ा होने के कारण दूर दराज के व्यापारी यहां खरीदारी करने आते हैं। जीटी रोड के साथ ही नगर में छोटे बड़े वाहनों से सामान लादने व उतारने का काम किया जाता है। ऐसे में नो इंट्री वाले इलाके में अगर दिन में कोई वाहन घूस गया तो फिर पूरे दिन जाम के झाम की नौबत बनी रहती है। शनिवार को एक बड़ा वाहन अंजही खड़हट्टी एवं सदर मोहाल के बीच पहुंच गया, जिसके चलते जाम लग गया। इस दौरान साइकिल, बाइक सवार तथा राहगीर मुसीबत से दो चार हुए। लोगों का कहना था कि वन वे व्यवस्था लागू की गई है, लेकिन अनुपालन न होने से समस्या बनी हुई है। आरोप लगाया कि पुलिस कर्मी जिनकी ड्यूटी जीटी रोड पर है, वे अक्सर आराम करते देखे जाते हैं। जिसके चलते समस्या खड़ी हो जाती है। नगर के लोगों ने समस्या निदान के लिए जिला प्रशासन से जीटी रोड पर वन वे तथा नो इंट्री में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की, ताकि समस्या से दो चार न होना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।