रियल-टाइम ट्रांसलेशन, कॉल समरी फीचर के साथ आए Oppo के नए बड्स, 45 घंटे तक चलती है बैटरी
ओप्पो ने अपने नए इयरबड्स- Enco Free 4 को लॉन्च किया है। नए बड्स 55dB तक के ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं। इन बड्स की बैटरी लाइफ 45 घंटे तक की है। इन बड्स में रियल-टाइम ट्रांसलेशन और कॉल समरी का फीचर भी दिया गया है।

ओप्पो ने अपने नए इयरबड्स को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन बड्स का नाम Oppo Enco Free 4 है। कंपनी के नए बड्स 55dB तक के ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं। बड्स में ऑफर किए जा रहे ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन को TUV Rheinland ने सर्टिफाइ किया है। इसके अलावा इन बड्स में रियल-टाइम ट्रांसलेशन और कॉल समरी का फीचर भी दिया गया है। इन बड्स की बैटरी लाइफ 45 घंटे तक की है। ओप्पो ने इन बड्स को दो कलर ऑप्शन- स्टार सेरेमिक सिल्वर और वॉटर ब्लू वर्जन में लॉन्च किया है। इनकी कीमत चीन में 399 युआन (करीब 4700 रुपये) है। चीन में ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
बड्स में दिया गया ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन ह्यूम वॉइस से होने वाली डिस्टर्बेंस को 200% तक कम करता है। कंपनी दोनों बड्स पर तीन माइक्रोफोन- फीडफॉरवर्ड, फीडबैक और कॉल माइक ऑफर कर रही है। ये तीनों क्लियर कॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए एआई के साथ मिलकर काम करते हैं। बड्स में ऑफर किए जा रहे एएनसी और ट्रांसपेरेंसी मोड आपके आसपास के माहौल से खुद को अडस्ट करके यूजर को बेस्ट आउटपुट देते हैं। बड्स के सेरेमिक सिल्वर वर्जन में Dynaudio की साउंड ट्यूनिंग ऑफर की जा रही है। इनमें 11mm के बेस ड्राइवर और 6mm के प्लानर ट्वीटर दिए गए हैं।

ये इयरबड्स LHDC 5.0 के जरिए Hi-Res Wireless Audio ऑफर करते हैं। साथ ही इनमें इयर कैनाल बेस्ड ट्यूनिंग के साथ Spatial ऑडियो भी दिया गया है। बड्स में ऑफर किए जाने वाले स्मार्ट फीचर में रियल-टाइम ट्रांसलेशन, कॉल समरी और फेस-टू-फेस इंटरप्रिटेशन शामिल हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4 दिया गया है। इसकी रेंज 400 मीटर की है। बड्स की खास बात है कि ये ओप्पो डिवाइसेज के बीच ऑडियो को ऑटोमैटिकली स्विच कर लेते हैं।
बड्स में दी गई बैटरी 62mAh की है। वहीं, इसका केस 530mAh की बैटरी के साथ आता है। सिंगल पर ये बड्स 47 घंटे तक चल जाते है। बड्स की बैटरी लाइफ codec और एएनसी के ऑन या ऑफ होने पर निर्भर करेगी। इयरबड्स को चार्ज होने में 50 मिनट और केस को चार्ज होने में 80 मिनट का समय लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।