32MP के सेल्फी कैमरा और 68W की चार्जिंग वाला मोटोरोला फोन हुआ सस्ता, गजब की डील Motorola Edge 50 Neo 5G featuring 32mp selfie camera and 68w charging available with flat discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 50 Neo 5G featuring 32mp selfie camera and 68w charging available with flat discount

32MP के सेल्फी कैमरा और 68W की चार्जिंग वाला मोटोरोला फोन हुआ सस्ता, गजब की डील

32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाला मोटोरोला फोन जबर्दस्त फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। आप इस फोन को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। यह बंपर डील अमेजन पर लाइव है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
32MP के सेल्फी कैमरा और 68W की चार्जिंग वाला मोटोरोला फोन हुआ सस्ता, गजब की डील

20 से 22 हजार रुपये की रेंज में मोटोरोला का धांसू फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Neo आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 21,990 रुपये है। डील में आप इसे 1250 रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह फोन 657 रुपये के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 18,950 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

मोटोरोला एज 50 नियो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस फोन में आपको 1200 x 2670 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:200MP के कैमरा वाले टॉप 5 फोन, परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त, लिस्ट में सैमसंग भी

सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4310mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है। फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन वाली बिल्ड क्वॉलिटी के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।