Summer Camps in Noida Schools to Boost Creativity and Skills परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप लगेगा, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsSummer Camps in Noida Schools to Boost Creativity and Skills

परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप लगेगा

गर्मी की छुट्टियों में नोएडा के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसमें छात्रों के रुचियों के अनुसार कक्षाएं होंगी, जैसे गीत, नृत्य, खेल और कला। बच्चों को आत्मविश्वास और जीवन कौशल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाMon, 21 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप लगेगा

नोएडा, संवाददाता। गर्मियों की छुट्टियों में कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय विद्यालयों में भी समर कैंप का आयोजन होगा। इसमें छात्रों की रुचियों के अनुरूप कक्षाएं संचालित की जाएंगी। समर कैंप में गीत, नृत्य, सिलाई-कढ़ाई, अनुपयोगी वस्तुओं के इस्तेमाल की कला सिखाई जाएगी। प्रशिक्षक पारंपरिक खेल, हस्तशिल्प, सृजनात्मक लेखन, चित्रकला, रंगोली के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। इसमें स्वप्रेरित शिक्षक, स्नातक के छात्र-छात्राओं का सहयोग भी लिया जा सकता है। शासन के निर्देशानुसार, जिले के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए नए अनुभव तलाशने, नए दोस्त बनाने और खेल-खेल में सीखने के लिए समर कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कैंपों से बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन कौशल विकसित होंगे। साथ ही शिक्षकों और छात्रों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों की समझ बढ़ेगी।

- रुचियों के अनुरूप गतिविधियां होंगी

समर कैंप में छात्रों की रुचियों के अनुरूप सुबह कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसमें बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई, योग, विज्ञान-तकनीक, कला-संस्कृति के बारे शिक्षा दी जाएगी। कैंप में बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन दी जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के दौरान समर कैंप लगाया जाएगा। इसमें बच्चों को उनकी रुचियों के मुताबिक पढ़ाई के साथ ही कला और संस्कृति के बारे में सिखाया जाएगा। छुट्टी के दौरान प्रशिक्षक बच्चों को पारंपरिक खेलों के बारे में बताएंगे।

- एमडीएम में मिलेगा गुड़ और चने के साथ रामदाना

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इन समर शिविरों में विशेष एमडीएम की व्यवस्था की गई है। इसमें बच्चों को गुड़-चना, रामदाना और बाजरे के लड्डू जैसे पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराए जाएंगे। बीएसए ने इसकी तैयारियों के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

- यह रहेगा समय

समर कैंप प्रतिदिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित होंगे। वहीं, परिस्थितियों के आधार पर समय में बदलाव किया जा सकता है। कैंप में छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी हिस्सा ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।