₹15,999 में खरीदें 18GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरे वाला वाटरप्रूफ फोन, कल से शुरू स्पेशल Sale Realme Carnival Sale Get 4000 rupees Discount on 6000mAh battery 50MP AI camera waterproof phones buy at 15999 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Carnival Sale Get 4000 rupees Discount on 6000mAh battery 50MP AI camera waterproof phones buy at 15999 rupees

₹15,999 में खरीदें 18GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरे वाला वाटरप्रूफ फोन, कल से शुरू स्पेशल Sale

Realme कल 22 अप्रैल से समर कार्निवल सेल शुरू करने वाला है। इस स्पेशल सेल में Realme P3 Pro और Realme P3 5G सीरीज के फोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। फोन को 4000 रुपये सस्ते में ख़रीदा जा सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
₹15,999 में खरीदें 18GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरे वाला वाटरप्रूफ फोन, कल से शुरू स्पेशल Sale

Realme कल 22 अप्रैल से अपनी P सीरीज पर शानदार छूट देने वाला है। इस सीरीज के फोन्स को अब 20 लाख लोग खरीद चुके हैं। रियलमी की कार्निवल सेल में Realme P3 सीरीज के फोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है। इस सेल में Realme P3 5G और Realme P3 Pro 5G पर 4000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ये ऑफर Realme.com और Flipkart पर उपलब्ध होंगे। रियलमी की कार्निवल सेल 24 अप्रैल तक चलने वाली है। रियलमी के यह फोन पावर-पैक्ड फीचर्स से लैस हैं। आइए डिटेल में जानते हैं आपको Realme P3 सीरीज पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर और फीचर्स के बारे में:

Realme P3 Pro 5G पर बम्पर छूट

Realme P3 Pro 5G जिसमें स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिप और ग्लो-इन-द-डार्क डिज़ाइन है वो फोन सेल में 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस छूट के बाद आप फोन को 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके साथ ही फोन पर 3000 रुपये की एक्सचेंज छूट भी है जिसके जरिये आप फोन की कीमत को और कम कर सकते हैं।

Realme P3 5G पर इतने रुपये का डिस्काउंट

Realme P3 5G जो स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिप, 6000mAh बैटरी के साथ आता है, वह इस सेल में 2000 रुपये के बैंक डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। realme P3 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज को 1000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB + 128GB मॉडल 2000 रुपये की बैंक छूट के बाद 15,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स को बड़ा तोहफा! 30 दिसंबर तक FREE में चेंज कर रही Screen

Realme P3 Pro के खास फीचर्स

Realme P3 Pro में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होने वाला सेगमेंट का पहला फोन है। Realme P3 Pro में खास AI कैमरा फीचर्स हैं, जैसे AI नाइट मोड और स्मार्ट AI पोर्ट्रेट हैं। प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP सेंसर है। Realme P3 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले है। फोन 6000mAh की बैटरी है और यह 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन को IP66/IP68/IP69 रेटिंग मिली हैं।

Realme P3 5G में मिलेंगे खास फीचर्स

रियलमी फोन में 6.67-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले है। फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट है। फोन में GT Boost फीचर दिया गया है, जो AI Motion Control और AI Ultra Touch Control सपोर्ट करता है। फोन IP69 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है जो आपके फोन को छींटों और पानी के भारी संपर्क से भी सुरक्षित रखता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का AI रियर कैमरा सेंसर और 2MP का पोर्टेट कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमराहै। Realme P3 5G फोन में 6000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:बच्चे का Aadhaar बनवाने के बाद अगर नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आधार कार्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।